अनमोल वचन अर्थात सुंदर भाषा में कहा गया, किसी भी बात को सुभाषित रूप से प्रकट करना और जिसे अपनाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक सकारात्मक ऊर्जा मिले उसे अनमोल वचन कहा जाता है। व्यक्ति को जीवन में सफल होने के लिए उसके विचारों और वचनों का अनमोल होना अति आवश्यक है क्योंकि जिस व्यक्ति के विचार और वाणी अच्छे होते हैं वह समाज और परिवार में प्रतिष्ठावान होता है और उसका जीवन हर्ष उल्लास से परिपूर्ण रहता है। तो चलिए आज कुछ ऐसे ही Anmol Vachan In Hindi हम आपके लिए साझा कर रहे हैं। जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में नई उमंग और उत्साह का संचार कर सकते हैं।
जीवन में सुख दुख परेशानी लगा ही रहता है। इंसान कभी बहुत खुश रहता है तो कभी ऐसी स्थिति आती है जब वह बहुत निराश रहता है क्योंकि इस जीवन में बिना संघर्ष के कुछ भी हासिल नहीं होता। आपको अपने लक्ष्य को पाना है तो उसके लिए कठिन परिश्रम से गुजर ना ही पड़ेगा। आपके परिश्रम की घड़ी में यह Anmol Vachan Shayari आपके भीतर उर्जा का संचार करेंगे और आपको अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
अगर हमारी वचन सुंदर, विचार अच्छे और सोच सकारात्मक हो तो हम ने जो करने का निश्चय किया है वो हम करके ही रहते हैं क्योंकि इस दुनिया में असंभव जैसा कुछ नहीं होता, जिसे कोई कर ना पाए। बस हिम्मत और हौसला बुलंद होना चाहिए। फिर भी कभी आपके भीतर नकारात्मक बातें आने लगे और आपका मन अपने लक्ष्य से भटकने लगे तो यह Anmol Vachan In Hindi आपके अंदर एक औषधि का कार्य करेगी जो आपको भीड़ में भी अकेले चलने की हिम्मत देगी।
Jivan Ke 10 Anmol Vachan
इस संसार में अनेक विद्वानों और महापुरुषों ने अपने विचारों और अपनी बातों को अपने अनुभव के आधार पर ग्रंथों और किताबों में संग्रहित किया है जिसे हम सरल शब्दों में अनमोल वचन के नाम से जानते हैं। इन्हीं अनमोल वचनों का संग्रह Anmol Vachan Hindi के माध्यम से हम आपके समक्ष लाए हैं जिन पर अमल कर आप अपने जीवन को एक सही दिशा दे सकते हैं और इसका सदुपयोग कर अपनी कार्य की क्षमता को बढ़ा और अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।
Table Of Contents
Anmol Vachan In Hindi Image
Anmol Vachan In Hindi For Life
Anmol Vachan Shayari
Anmol Vachan Hindi Me
Great Thoughts
True Anmol Vachan
Beautiful Anmol Vachan
Final Thought
Anmol Vachan Hindi | Anmol Vachan In Hindi Image
“शाम की तरह थक कर ढल मत जाइए, प्रभात किरणों की भांति निकलते रहिए, रुक जाओगे कभी चल ना सकोगे, यह जीवन है फिर कभी दौड़ न सकोगे।”
“उपलब्धि तथा आलोचना, एक – दूसरे के पूरक हैं, उपलब्धि तभी मिलती है, जब आलोचना होती है।”
“सफलता चाहिए तो जिद्दी बनों क्योंकि जिद्दी आदमी ही इतिहास रचता है, आपकी जिद्द ही आपको सफल बनाएगी।”
“आलस में पड़ा व्यक्ति, कभी सफल नहीं हो सकता।”
“आपके वह शब्द ही व्यर्थ हैं, जो किसी के हृदय को ना छू सके।”
“अकेले चलना सीख लो, एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी।”
“ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां तभी तुम्हारे साथ हो सकती है, जब तुम मन, हृदय और वचन से स्वच्छ हो।”
“आक्रोश में लिए गए फैसले, सदैव गलत ही साबित हुए हैं।”
“बदले की भावना में जीने वालों का चरित्र भी बदल जाता है।”
“जिस व्यक्ति के विचार महान हैं, उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता।”
“जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नहीं करते हैं, तब तक हमें वो काम नामुमकिन ही लगता है।”
“जीवन में किसी का “भला” करोगे तो “लाभ” होगा क्योंकि “भला” का उल्टा “लाभ” होता है, जीवन मे किसी पर “दया” करोगे तो वो “याद” करेगा क्योंकि “दया” का उल्टा “याद” होता है।”
“शीशा और रिश्ता दोनों नाज़ुक होते हैं, मगर उनमें एक फर्क जरूर होता है, शीशा गलती से टूटता है और इस रिश्ता ग़लतफ़हमी से।”
Anmol Vachan In Hindi For Life | Anmol Vachan Hindi Image
जब ईश्वर ने इस सृष्टि की रचना की तो सबके अंदर कुछ ना कुछ कमीया भी दी। कोई भी चीज पूर्ण रूप से गुणी या अवगुणी नहीं होता। जैसे अनाज में कीड़े पैदा कर दिया वरना लोग इसका सोने और चांदी की तरह संग्रह कर लेते। मृत्यु के बाद शरीर में दुर्गंध उत्पन्न कर दी वरना कोई अपने प्यारों को कभी जलाता या दफन नहीं करता। जीवन में किसी भी प्रकार के संकट या अनहोनी के साथ धैर्य और साहस दिया वरना जीवन में निराशा और अंधकार ही रह जाता और कभी भी आशा, प्रसन्नता या जीने की इच्छा नहीं होती।
इसीलिए हमें ईश्वर ने जो दिया है उसमें ही खुश रहना चाहिए और गुस्से को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए क्योंकि गुस्सा एक माचिस की तरह होता है यह दूसरों को बर्बाद करने से पहले खुद को बर्बाद करता है। यह Anmol Vachan In Hindi आपको जीवन में एक सही दिशा दिखाएंगे, जिससे आप धैर्य बना कर अपने मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं।
“खेत में बोए हुए सभी बीज अंकुरित नहीं होते परंतु जीवन में किए गए सत्कर्म का एक भी बीज व्यर्थ नहीं जाता।”
“गुस्सा एक ऐसा हथियार है, जो आपका होते हुए भी आप पर वार करता है।”
“समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं, जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।”
“जिसके रग-रग में हो सच्चाई, उस पर कभी नहीं पड़ती दुख की परछाई।”
“अंधा वो नहीं जिसकी आँखें नहीं है, अंधा वह है जो आँखों पर पट्टी बाँधकर सच्चाई से मुँह मोड़े है।”
“किसी के घर जाओ तो अपनी “आंखो” को इतना काबू में रखो कि उसके “सत्कार” के अलावा उसकी “कमियाँ” न दिखे और जब उसके घर से निकलो तो अपनी “ज़ुबान” काबू में रखो ताकि उसके घर की “इज़्ज़त” और “राज़” दोनो सलामत रहे।”
“उस मनुष्य की ताकत का कोई मुकाबला नही कर सकता जिसके पास सब्र की ताकत है।”
“कामयाबी कुछ नही बस एक नाकामयाब व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है।”
“ऐसा कोई सफलता का छोर या अंत नही है जहाँ पर आप जाके बोले की मै आज कामयाब हूँ।”
“इंसान जब भी किसी चीज़ से परेशान होता है, तो वो उसको बदल लेता है, लेकिन वो फिर भी परेशान रहता है क्योंकि वो खुदको नही बदलता।”
“सही राह पर होने के बाद भी यदि आप वहां बैठे ही रहोगे तो कोई गाड़ी आपको कुचलकर चली जायेगी।”
“वह एक मात्र स्थान है जहां आपके सपने असंभव होते हैं वह है, स्वयं आपका मस्तिष्क।
“किसी के साथ प्यार से मज़ाक जरूर करना, मगर कभी किसी के साथ मज़ाक से प्यार ना करना।”
Anmol Vachan | Anmol Vachan Shayari
मैं सबसे ज्यादा होशियार हूं यही सोच हमें जिंदगी में आगे बढ़ने से रोकती है। इसीलिए कभी भी अपने रुतबे और हुनर पर घमंड नहीं करना चाहिए। अपने वाणी में हमेशा मिठास रखना और अपने वचनो को अनमोल रखना चाहिए क्योंकि कहते हैं सफर छोटा ही सही लेकिन यादगार होना चाहिए और रंग काला ही सही लेकिन वफादार होना चाहिए। इसीलिए चाहे आप कितने भी अमीर हो, आपके अंदर कितना भी हुनर हो या आप कितने भी सुंदर हो अपने अंदर अहंकार की भावना को पनपने ना दें तभी आप जीवन में खुश रह सकते हैं।
“सफल व्यक्ति वह है जो खुद पर फेंकी गई ईटों से मजबूत नीव बना ले।”
“मनुष्य अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म से महान बनता है।”
“धन बर्बाद करके आप निर्धन होते है लेकिन समय बर्बाद करके आप अपना जीवन नष्ट करते है।”
“हमारे अंदर अंधकार और रोशनी दोनों है, यह हमें चुनना है कि इनमें से हम किस को महत्व देते है।”
“हर मनुष्य को ये याद रखना चाहिये, जब तक हम खुद पर विश्वास नही करेंगे, तब तक हम अपना सम्मान नही कर सकते।”
“हर दिन मेरा महत्वपूर्ण दिन है, अगर ये सोचकर हर व्यक्ति कार्य करे, तो उसको जीवन में सफल होने से कोई नही रोक सकता।”
“आप अपना लक्ष्य तब तक नही पा सकते जब तक आप अपना आराम का स्तर नही छोड़ सकते।”
“अगर हम जिन्दगी में कमजोर बनके रहेंगे तो कठिनाइयाँ सबसे पहले हमारे ऊपर ही आक्रमण करेंगी।”
“यह व्यक्ति की स्वयं की सोच ही होती है जो उसे बुराइयों की ओर ले जाती है ना कि उसके दुश्मन की।”
“खुशी केवल उन्हीं व्यक्तियों को प्राप्त होती है, जो कि दूसरों को खुश करने के लिए प्रयासरत रहते है।”
“जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं लेकिन समझदार देर से होते है।”
“हमारे जीवन का उस दिन अंत होना शुरू हो जाता है जिस दिन हम उन विषयों के बारे में चुप रहना शुरू कर देते हैं जो मायने रखते है।”
“संतोष ही सबसे बड़ा धन है जिसके पास संतोष है, वह स्वस्थ है सुखी है, और वही सबसे बड़ा धनवान है।”
Anmol Vachan Image Free Download | Anmol Vachan Hindi Me
जिंदगी बहुत छोटी सी है और समझो तो बहुत बड़ी है जिसमें उतार-चढ़ाव लगा ही रहता है। इसीलिए चाहे जीवन में जैसे भी हालात हो व्यक्ति को अपनी सोच और फितरत हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि एक सोच ही है जो एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से अलग बनाती। अगर इंसान की सोच एक जैसी होती तो कोई भी इंसान बुरा नहीं होता क्योंकि जो व्यक्ति जैसा सोचता है उसके विचार वैसे ही होते हैं और वह वैसे ही वचन बोलता है। अतः आपकी इसी सोच को एक लक्ष्य देने के लिए यह Anmol Vachan In Hindi आपकी सहायता करेंगे।
“वक़्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे और आप क्या समझते थे।”
“किसी की मजबूरियों पर मत हँसिए, कोई मजबूरियां खरीद कर नहीं लाता, डरिये वक्त की मार से क्योंकि बुरा वक्त किसी को बता कर नहीं आता।”
“जो इंसान बहुत ज्यादा झगड़ने के बावजूद भी आपको मनाने की कला रखता है तो समझलो की वो आपसे बेहिसाब मोहब्बत करता है।”
“मैंने जिंदगी में एक ही बात सीखी है की इंसान को कोई चीज़ नहीं हरा सकती जब तक वो खुद न हार मानले।”
“खुद को बुरा कहने की आदत नहीं है इसलिए लोग दुनिया को बुरा समझते है।”
“मैं कर सकता हूँ, यह विश्वाश है. केवल मैं ही कर सकता हूँ, यह अंधविश्वास है।”
“जब तक तुम स्वयं पर विश्वाश नहीं करते, परमात्मा में विश्वास कर ही नहीं सकते।”
“मिलने पर मित्र का आदर करो, पीठ पीछे प्रशंसा करो और आवश्यकता के समय उसकी मदद करो।”
“पिता की सेवा अथवा उनकी आज्ञा का पालन करने से बढ़कर और कोई धर्माचरण नहीं है।”
“खून का वह आखिरी कतरा, जो वतन की हिफाज़त में गिरे, दुनिया की सबसे अनमोल चीज़ है।”
“लोगों के लिए उदाहरण स्थापित करना दूसरों को प्रभावित करने का एक मात्र साधन है।”
“अपने आप को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका है, किसी और को खुश करने की कोशिश करना।”
“जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं, यह सिर्फ दो ही शक्स जानते हैं, ईश्वर और अपनी अंतरात्मा, और हैरानी की बात है कि दोनों ही नजर नहीं आते।”
Anmol Vachan Hindi Image | Great Thoughts
हमारा जीवन एक कटु सत्य है और इस सत्य को हमें स्वीकार करना चाहिए। फिर भी हम इस दुनिया की मोह माया और दिखावे में लगे रहते हैं। सत्य को स्वीकार ने की क्षमता हर एक व्यक्ति के अंदर होनी चाहिए क्योंकि जो व्यक्ति सत्य को स्वीकार करने की ताकत रखता है वह व्यक्ति जीवन में कभी असफल नहीं होता। इसी सच्चाई के आधार पर यह Anmol Vachan प्रदर्शित किया है जिसे आप भी पढ़कर जीवन की सच्चाई को जानने और समझने की कोशिश करें।
“अहंकार मनुष्य का बहुत बड़ा दुश्मन है, वह सोने के हार को भी मिट्टी का बना देता है।”
“जीवन में सदैव सुख ही मिले यह बहुत दुर्लभ है।”
“जिसमें दया नहीं है, वह तो जीते जी ही मुर्दे के समान है, दूसरे का भला करने से ही अपना भला होता है।”
“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है।”
“केवल पढ़-लिख लेने से कोई विद्वान् नहीं होता। जो सत्य, तप, ज्ञान, अहिंसा, विद्वानों के प्रति श्रद्धा और सुशीलता को धारण करता है, वही सच्चा विद्वान् है।”
“गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं, यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।”
“ये जरूरी नहीं है कि जो लोग आपके सामने आपके बारे में अच्छा बोलते हों, वह आपके पीछे भी यही राय रखते हों।”
“कभी फुरसत में अपनी कमियों पर गौर करना, दूसरों का आईना बनने की ख्वाहिश मिट जायेगी।”
“घमण्ड के अंदर सबसे बुरी बात यह होती है कि वो आपको कभी महसूस होने नहीं देगा कि “आप गलत हो।”
“अँधेरा चाहे कितना भी घना हो लेकिन एक छोटा सा दीपक अँधेरे को चीरकर प्रकाश फैला देता है, वैसे ही जीवन में चाहे कितना भी अँधेरा हो जाये विवेक रूपी प्रकाश अन्धकार को मिटा देता है।”
“क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है।”
“अपनी कमियाँ पूरी दुनिया से छिपाइए, लेकिन अपनी कमियाँ कभी खुद से मत छिपाइए, अपनी कमियाँ खुद से छिपाने का मतलब होता है, अपने आप को खुद बर्बाद करना।”
“कोई रो कर दिल बहलाता है, तो कोई हंस कर दर्द छुपाता है।”
Anmol Vachan In Hindi Image | True Anmol Vachan
जब तक आप स्वयं पर यकीन नहीं रख सकते तब तक आप कोई भी कार्य नहीं कर सकते और ना ही कोई व्यक्ति आप पर यकीन कर सकता है। इसीलिए पूरे यकीन और विश्वास के साथ अपने कार्य को करते रहिए क्योंकि जब तक व्यक्ति कार्य को नहीं करता तब तक वह कार्य उसे असंभव ही लगता है। जीवन में कुछ बड़ा पाना है तो बहरे बन जाए क्योंकि आज के युग में व्यक्ति के मनोबल बढ़ाने से ज्यादा उसके मनोबल को गिराने वाले लोग मिलते हैं अर्थात कहने का तात्पर्य है कि लोगों की नकारात्मक बातों को अपने दिमाग में मत लाइए और Anmol Vachan के द्वारा अपने अंदर सकारात्मक सोच को उजागर करिए और पूरे दृढ़, संकल्प और इच्छाशक्ति के साथ अपने कार्य को पूर्ण करिये।
“इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए आपको खुशियों का संसार नज़र आएगा।”
“पेड़ कभी डाली काटने से नहीं सूखता, पेड़ हमेशा जड़ काटने से सूखता है, वैसे ही इंसान अपने कर्म से नहीं बल्कि अपने छोटी सोच और गलत व्यवहार से हारता है।”
“ज्ञानी इंसान कभी घमण्ड नहीं करता और जिसे घमंड होता है ज्ञान उससे कोसों दूर रहता है।”
“मुस्कुराना एक कला है जिसने इस कला को सीख लिया वो जीवन में कभी दुखी हो ही नहीं सकता।”
“जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली साहब बड़े बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे।”
“किसी भी उम्मीद के बिना, हमेशा सबका अच्छा करने की कोशिश करना क्योंकि किसी ने कहा है की, जो लोग फूल बेचते है उसके हाथों में खुश्बू रह ही जाती है।”
“हथेली पर रखकर तू क्यों अपना नसीब का मुकद्दर ढूंढता है, सीख उस समन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढता है।”
“परख अगर हीरे की करनी है तो अंधेरे का इंतज़ार करो, वरना धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकते हैं।”
“अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं कर सकते तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये शिकायत का हक़ क्यों?”
“अपने सपनों को साकार करने के लिए मेहनत इतनी ईमानदारी से करो कि आज जो हस रहे हैं तुम्हारे सपनों पर, वह कल तुमसे मिलने के सपने देखें।”
“जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब की झोपड़ी में।”
“मुस्कुराने का मकसद ना ढूंढो, वर्ना जिंदगी यूं ही कट जाएगी, कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देखो, आपके साथ साथ जिंदगी भी मुस्कुरायेगी।”
Anmol Vachan In Hindi Status | Beautiful Anmol Vachan
Anmol Vachan अर्थात अपनी बातों को सुंदर रूप में प्रकट करना। इस दुनिया में अनेक विद्वानों, राजनेताओं, लेखकों, प्रशंसकों, महापुरुषों और कवियों ने अपनी बातों को विनम्र रूप से प्यार भरी अनमोल वचन की माला में पीरोया हैं जिसे सुनकर हमें बहुत ही आनंद महसूस होता है और ऐसा लगता है कि हम उनके वचनों को सुनते ही रहे। तो सोचिए अगर हम भी इसी प्रकार अपनी वाणी में मिठास रखें और अपनी सोच को साफ रखें तो हम भी दूसरों के लिए एक लोकप्रिय व्यक्ति बन सकते हैं और अपने जीवन में उमंग और उत्साह की लहर ला सकते हैं।
“महान पुरुष की पहली पहचान उसकी विनम्रता है।”
“क्रोध सदैव मूर्खता से प्रारम्भ होता है और पश्चाताप पर समाप्त।”
“सबसे उत्तम बदला क्षमा करना है।”
“सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं, जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो।”
“ज़िन्दगी काफी तेज़ी से आगे बढ़ती रहती है और अगर आप थोड़े समय के लिए भी रुके तो ज़माने से पीछे छूट जाओगे।”
“अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है।”
“अपने जीवन का ध्येय बनाओ और इसके बाद अपनी सारी शारीरिक और मानसिक शक्ति, जो भगवान ने तुम्हें दी है, उसमें लगा दो।”
“जब तक तुममें दूसरों के दोष देखने की आदत मौजूद है, तब तक तुम्हारे लिए ईश्वर का साक्षात्कार करना अत्यन्त कठिन है।”
“संकट के समय धैर्य धारण करना मानो आधी लड़ाई जीत लेना है।”
“जो अपने लक्ष्य के प्रति पागल हो गया है, उसे ही प्रकाश का दर्शन होता है, जो थोड़ा इधर, थोड़ा उधर हाथ मारते हैं, वे कोई लक्ष्य पूर्ण नहीं कर पाते, वे कुछ क्षणों के लिए बड़ा जोश दिखाते है, किन्तु वह शीघ्र ठंडा हो जाता है।”
“किसी को अगर आप ज्यादा भाव दोगे तो आपकी भावनाएं रद्दी के भाव बेच देगा, तो खुद को उतना ही लुटाओ कि बाद में समेटने में दिक्कत ना हो।”
Final Thought
मनुष्य अपने सोच विचार से ही जाना जाता है। जितने अच्छे विचार होंगी व्यक्ति अपने जीवन और समाज में उतना ही ऊपर उठता चला जाता है। एक अच्छी सोच मनुष्य को हर रोज एक नए सवेरे की भांति उदित करती है और Anmol Vachan उसके आने वाले कल को एक सकारात्मक ऊर्जा, उत्साह, उम्मीद, आशा और विश्वास प्रदान करती है। जिससे वह व्यक्ति अपने जीवन से पूर्ण रूप से संतुष्ट रहता है।
Anmol Vachan के माध्यम से आप अपने मन को स्थिर, तनावमुक्त रख सकते है और इन अनमोल वचनो से प्रेरित होकर आप किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ सकते हैं क्योंकि दूसरों की सोच से ज्यादा कर दिखाना ही सफलता है जो केवल अच्छे विचारों और वचनों व आपकी कार्य करने की इच्छा शक्ति और मेहनत के दम पर ही मिल सकती है।
यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा आप शब्द का उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मैं शब्द का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि “आप” में आदर की भावना और “हम” में एक अपनापन लगता है किंतु “मैं” में अहम की भावना झलकती इसीलिए व्यक्ति को ज्यादातर अपनी बातों को अनमोल वचनों की तरह सुभाषित कर बोलना चाहिए। जिससे सामने वाला व्यक्ति आप की ओर आकर्षित हो और आप समाज में लोकप्रिय बनें।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Anmol Vachan आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Anmol Vachan In Hindi हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Anmol Vachan In Hindi Image) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Suvichar In Hindi | बेस्ट सुविचार हिन्दी में 2020
- 100+ Best Motivational Quotes In Hindi With Pictures | मोटिवेशनल कोट्स 2020
- 80+ Best Chanakya Quotes In Hindi – आचार्य चाणक्य के अनमोल विचार
- 100+ Best Life Quotes In Hindi | Life Changing Quotes – जिन्दगी जीने का तरीका
- 60+ Best Education Quotes In Hindi शिक्षा पर महान व्यक्तियों के अनमोल विचार