Attitude Status यहां पर Attitude का तात्पर्य Self-Respect से है अर्थात आत्मसम्मान।
Attitude हर एक इंसान में होना चाहिए क्योंकि एटीट्यूड ही एक ऐसी चीज है जो हमें समाज में सर ऊंचा करके सम्मान के साथ जीना सिखाती है। Attitude का मतलब दूसरों से घमंड और घृणा करना नहीं होता है अपितु चाहे जो हो जाए अपना आत्म सम्मान ना खोना, अपनी इज्जत ना गिरने देना। हमें दूसरों का सम्मान और इज्जत करनी चाहिए किंतु तब तक जब तक सामने वाला व्यक्ति भी आपकी इज्जत करता हो और वह इस सम्मान के लायक हो।
Attitude इंसान की छवि होती है और हमें इस छवि को किसी भी परिस्थिति में झुकने नहीं देना चाहिए। हमें अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए क्योंकि एक बार जब किसी इंसान का आत्मसम्मान झुक जाता है तो वह अपनी ही नजरों में गिर जाता है। Attitude Status in Hindi आपको जीवन में सही व्यक्ति की परख करने में और दूसरों से कुछ खास बनाए रखने में आपकी सहायता करेंगे।
एक व्यक्ति का रवैया ही उसके व्यक्तित्व को दर्शाता है इसीलिए हमें जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे हमारे आत्म सम्मान को दांव पर लगाना पड़े। कभी-कभी हम ऐसे रिश्ते में बंधे होते हैं जहां हमें अपने इज्जत की परवाह ना करते हुए भी उस रिश्तो को निभाना पड़ता है किंतु वो इंसान या वह रिश्ता बिल्कुल भी आपके लायक नहीं है जो आपकी आत्म सम्मान और इज्जत की परवाह ना करता हो। Attitude Status Hindi आपके जीवन की कठिन परिस्थितियों में आपके भीतर आत्मविश्वास बनाए रखने का कार्य करेंगे।
दोस्तों हमारा Attitude Status हमेशा दूसरों को लेकर अच्छा होना चाहिए क्योंकि जब तक आप दूसरों को सम्मान नहीं देंगे तब तक आपको भी सम्मान नहीं मिलेगा। आपका रवैया ही आपको जीवन में एक सफल और अच्छा इंसान बनाता है। Attitude का मतलब दूसरों के सामने झुकना नहीं होता अपितु स्वयं के शर्तों के मुताबिक जीवन जीना और उद्देश्यों को पूरा करना होता है । हमारा Best Attitude Status पढकर आपके रवैया व व्यहार में बदलाव आएगा जिससे लोग को आपकी ओर आकर्षित होंगे।
Attitude Status Hindi | Attitude Status in Hindi Images
“दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।”
“जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।”
“वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं, तो इसमें हैरत की बात नहीं, जिन्हें हम चाहते हैं, वो आम हो ही नहीं सकते।”
“तेरी ईगो तो 2 दिन की कहानी है, लेकिन मेरी अक्कड़ तो खानदानी है।”
“बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं, वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।”
“तुम ज़रा हाथ मेरा थाम के देखो तो सही, लोग जल जायेंगे महफ़िल में, चिरागों की तरह।”
“दुनियादारी की चादर ओड़ के बैठे हैं, पर जिस दिन दिमाग सटका ना तो इतिहास भी बदल देंगे।”
“दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत, तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन।”
“शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म, अब जैसी दुनिया वैसे हम।”
“जब जान प्यारी थी तो दुश्मन हज़ारों थे, अब मरने का शौक हुआ तो क़ातिल नही मिलते।”
“Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है, लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना।”
“शेर को जगाना, और हमे सुलाना किसी के बस की बात नही, हम वहाँ खड़े होते है, जहाँ ʍattɛʀ बड़े होते है।”
Attitude Status for Boys | Royal Attitude Status in Hindi
जिस तरह हर एक व्यक्ति का रंग रूप अलग-अलग होता है उसी तरह हर व्यक्ति का Attitude भी अलग अलग होता है। इसमें उस व्यक्ति के स्वभाव, उसकी सोच, उसका नजरिया यह सब सम्मिलित है। Attitude ही इंसान को अच्छा या बुरा बनाता है वरना सभी इंसान एक जैसे ही दिखाई देते। कोई व्यक्ति अगर हम से प्यार से बात कर रहा हो और हम उसका जवाब क्रूरता से दे तो यह एक नकारात्मक Attitude है। यह एक जहर की तरह होता है जो धीरे-धीरे हमारे जीवन का पतन कर देता है।
Positive Attitude जीवन में हमे सही मार्ग पर ले जाता है। जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी हमारे भीतर एक आत्मविश्वास बनाए रखता है। कठिन परिस्थितियों में भी हमे सही निर्णय लेने योग्य बनाता है। Hindi Attitude Status हमें अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित करता है और दूसरों के प्रति आदर सम्मान की भावना जागृत करता है। सकारात्मक Attitude हमे अंधेरे में भी प्रकाश की किरण दिखाता है तथा विपत्ति में है धैर्य साहस बनाए रखने में मदद करता है जिससे हमारा जीवन सुखमय बनता है।
“अलग हूं गलत नही।”
“अब AVAILABLE नहीं VALUABLE बनना है मुझे।”
“हम ना बदलेंगे, वक्त की रफ्तार के साथ, जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना होगा।”
“वक्त ही तो है बदल जाएगा, आज तेरा है कल मेरा होगा।”
“अगर प्यार से कोई फूंक मारें तो बुझ जाएंगे, नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए मुझे बुझाने में।”
“दोस्त कहते है भाई, तेरा जैसा कमीना नही देखा कभी, मैंने बोला भाई कभी देखोगे भी नहीं सिर्फ एक ही बचा है।”
“भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है, वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।”
“लोग कहते है अब तो रुक जा लेकिन मेरा साहस कहता है, बस थोड़ा और तेरे मंज़िल पास ही है।”
“कमियाँ तो बहुत हैं मुझमें, साला कोई निकाल के तो देखे।”
“सुन तू मेरे लिए मेकअप कर, या किसी और से ब्रेकअप कर, तू रिजेक्ट थी रिजेक्ट हैं, और रिजेक्ट ही रहेगी”
“मेरी किस्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना, पहले भी कई तुफान का रुख मोड़ चुका हूँ।”
“लगता था ज़िन्दगी को बदलने में वक़्त लगेगा, पर क्या पता था बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।”
Attitude Status for FB | Attitude WhatsApp Status
अगर सरल शब्दों में कहा जाए तो Attitude का मतलब अपनी शर्तों पर स्वतंत्र रूप से जीवन जीना होता है। हम सभी के अंदर अपनी अपनी कुछ खासियत और काबिलियत होती है, हम किसी के भी साथ अपने आत्मसम्मान को मार कर कोई कार्य नहीं करना चाहते। हमारा Self Attitude हमें जीवन में किसी पर निर्भर नहीं होने देता, हम अपने काबिलियत के दम पर कुछ कहना चाहते हैं और इस समाज में एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। हम अपने फैसले स्वयं लेना पसंद करते हैं और ये Attitude Status in Hindi आपको सही फैसले लेने में आपकी मदद करेंगे।
“बस इतने क़रीब रहो की बात ना हो तब भी दूरी ना लगे।”
“सुन पगली पर्सनैलिटी की तो बात ही मत कर, मैं आज भी जिस गली से निकलता हूं, तो सारी लड़की, एक ही सॉन्ग गाती हैं, बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है।”
“हम तो आईना हैं आईना ही रहेंगे, फ़िक्र वो करें, जिनके चेहरे पर कुछ और दिल में कुछ और है।”
“बस खुद्दारी ही मेरी दौलत है, जो मेरी हस्ती में रहती है, बाकी ज़िन्दगी तो फकीरी है, वो अपनी मस्ती में रहती है।”
“डरते नहीं हम सबको डरा देते हैं, अच्छे-अच्छों को सबक सिखा देते हैं, हम जहाँ कहीं भी रहते हैं, अपनी दरियादिली दिखा देते हैं।”
“हजार ग़म मेरी फितरत नहीं बदल सके, क्या करूँ मुझे आदत है मुस्कराने की।”
“अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है, सब को मंजिलों का है शौक मुझे रास्ते का है।”
“मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है, जिद तो उसकी है जो मुक़द्दर में नहीं है।”
“आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले, जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं।”
“सुनो मत पूछो कि कैसे है हम, कभी भूल ना पाओगे ऐसे है हम।”
“लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै, अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है।”
“मेरी GF बनने के लिए बहोत सारी लडकिया Wαiтiиg पर है, लेकिन मुझे जो पगली पसंद आती है उसके लिए में Wαiтiиg पर हु।”
Status in Hindi Attitude | Best Attitude Status
व्यक्ति का रवैया ही उसके अस्तित्व का दर्पण होता है। अपने रवैये से ही हम लोगों की नजर में एक अच्छे इंसान बनते हैं क्योंकि हर एक परिस्थिति को समझने और देखने का नजरिया प्रत्येक व्यक्ति का अलग अलग होता है। बहुत से व्यक्ति होते हैं जो जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या आ जाए किंतु वह अपना Attitude कभी नहीं बदलते क्योंकि वे अपने आत्मसमान को कभी नहीं खोना चाहते। किंतु बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो समस्याओं के अनुरूप अपना नजरिया बदल लेते हैं। अतः यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि व्यक्ति का Attitude परिस्थिति के अनुरूप कैसा है।
“अंजाम की परवाह होती तो, हम मोहब्बत करना छोड़ देते, मोहब्बत में तो जिद्द होती है, और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।”
“ज़िंदगी से हम अपनी कुछ उधार नही लेते, कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िंदगी देकर।”
“भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं हैं मेरा, बल्कि भीड़ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे।”
“अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है, अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है, हजारों जख्म खाकर भी मैं दुश्मन के मुक़ाबिल हूँ, खुदा का शुक्र अब तक दिल-ए-खुद्दार जिंदा है।”
“जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया, उस दिन ये Attitude वाली लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो।”
“साला FB पे कोई अपने आप को किंग समझता है, तो कोई अपने आपको एक्का, अरे जा के बोल दो कोई उस किंग और एक्के से के FB पे नवाबों कि एन्ट्री हो चुकी है।”
“हमको बैंकों के घोटाले से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि अपना Account तो सिर्फ फेसबुक पर है।”
“हमसे से पंगा लेने से पहले 10 बार सोच लेना, जितने तुम्हारे फ़ोन में CONTACTS है, उससे 10X तो हमारी एक सीटी मरने पे, तेरे घर के बहार खड़े हो जाये।”
“देख भाई माचिस तो यू ही बदनाम है, वरना आग तो हमारी Style से भी लगती है।”
“मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना है की आप कौन सी धुन पर नाचोगे।”
“खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।”
“दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है, वर्ना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते है।”
Attitude Status in Hindi | Attitude Shayari
स्वयं के लिए सम्मान हमारी नैतिकता का मार्गदर्शन करता है दूसरों के लिए समान हमारी शिष्टाचार का मार्गदर्शन करता है। यदि आप स्वयं का सम्मान नहीं करेंगे तो लोग आपका सम्मान नहीं करेंगे। यदि आप दूसरों का सम्मान करेंगे तो दूसरों की नजर में आप भी सम्मान के पात्र होंगे। इसीलिए स्वयं पर भरोसा रखें ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे आप की छवि खराब हो क्योंकि आपका Attitude ही आपको दूसरों से अलग बनाता है और यह Attitude Status Hindi के माध्यम से ही आप अपने बारे में दूसरों को बता पाएंगे।
“गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त, जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा दिमाग खराब रहता है।”
“वो अपनी ज़िन्दगी में हुऐ मशरूफ इतना की, वो किस किस को भूल गये उन्हे भी याद नही।”
“मेरे दुश्मन मेरी खुशियों को देख नहीं सकते, लेकिन वो लोग मेरा कुछ उखाड़ भी नहीं सकते।”
“सपने हमेशा बड़े देखो, सोच तो लोगों की छोटी है ही।”
“शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह, लोग हर बार औंकात पूछ रहे थे।”
“हमारा Time कुछ इस तरह आएगा, जो नफरत करता है वो भी हमें चाहेगा।”
“Normal Life जी रहा हुं तो, पुराने जमाने का समझने लगी, जिस दिन Attitude में आ गया ना, कसम खुदा की मेरे नाम की कसमे खाती फिरेगी।”
“महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी, जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।”
“जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं, बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।”
“मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान, बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।”
“मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा, मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा, मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल, मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।”
Final Thought
हमेशा याद रखे आपका Attitude ही आपकी छवि है। कभी किसी की पीठ पीछे बुराई ना करें, कम बोले किंतु सही और सामने बोले। जो आपको सम्मान ना देता हो उनके मुंह कभी ना लगे क्योंकि अपनी इज्जत अपने ही हाथों में होती है। आत्मसम्मान से बड़ा व्यक्ति के लिए कुछ नहीं होता। ना ही व्यक्ति का कद बड़ा होता है ना ही उसका पद बड़ा होता है सबसे बड़ा व्यक्ति का आत्मसम्मान होता है। इसीलिए हर एक व्यक्ति को अपने आत्मसम्मान को प्राथमिकता देनी चाहिए।
आत्मसम्मान व्यक्ति के संपूर्ण जीवन के व्यक्तित्व को दर्शाता है। जीवन में किसी भी प्रकार की परिस्थिति में धैर्य बनाए रखें, कभी भी हिम्मत ना हारे, अपने कदमों की काबिलियत पर भरोसा रखें, किसी के मोहताज ना बने, स्वयं को उस काबिल बनाएं की दुनिया इंतजार करें आपकी एक झलक पाने को। अपने जमीर को मारकर कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे आपकी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे और आप खुद से ही नजरे ना मिला पाये। आपका स्वयं की नजरों में सम्मान के लायक होना जरूरी है तभी तो दुनिया आपका सम्मान करेगी।
जीवन में चाहे जैसी भी स्थिति आए आप अपने आत्मसम्मान का हमेशा ख्याल रखें। उससे कोई समझौता ना करें क्योंकि आत्म सम्मान ही आपके व्यक्तित्व को निखारती है और जीवन में इस काबिल बनाती है कि आप किसी भी समस्या को अपनी सही सूझबूझ और सही निर्णय लेकर उसका समाधान कर सकें। जिससे आप जीवन में तरक्की करें और एक सफल और कामयाब व्यक्ति बने।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Attitude Status in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Best Attitude Status हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Attitude Status) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Dosti Status Hindi – Best Yaari Dosti Status For WhatsApp & Facebook
- 50+ Best Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी
- 60+ Best Education Quotes In Hindi शिक्षा पर महान व्यक्तियों के अनमोल विचार
- 100+ Best Life Quotes In Hindi | Life Changing Quotes – जिन्दगी जीने का तरीका
- 100+ Best Motivational Quotes In Hindi With Pictures | मोटिवेशनल कोट्स 2020