दोस्तों आज के समय में हर कोई चाहता है कि कोई ऐसा हो जो हमारी Care करें, हमारी हर छोटी-बड़ी जरूरतों और खुशियों का ख्याल रखें। हर व्यक्ति को अच्छा लगता है जब कोई उनका दिल से Care करता है और उनके बारे में सोचता है। अगर आप भी अपने प्यार, अपने पार्टनर या अपने जीवनसाथी की परवाह करते हैं तो यह Care Shayari आपके लिए ही है जिसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा।
जब भी हम किसी को दिल से प्यार करते हैं तो उनको अपने से दूर हो जाने के ख्याल से ही डर जाते हैं चाहे वो कोई इंसान हो या सामान, हम पूरी शिद्दत से उसकी Care करते हैं। इस Care Shayari in Hindi के द्वारा आप अपने पार्टनर को यह बता सकते हैं कि आप उनके कितनी परवाह करते हैं।
Care Shayari | Take Care Shayari
“मसला ये नहीं है कि दर्द कितना है, मुद्दा ये है कि परवाह किसको है।”
“मैं थक गया था परवाह करते-करते, जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है।”
“सिर्फ वो लोग जो आपकी परवाह करते हैं, वह आपको तब भी सुन सकते हैं जब आप चुप होते हैं।”
“तुम परवाह करना छोड़ दो, लोग Hurt करना छोड़ देंगे।”
“सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे, बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।”
“एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है, वरना कोई तराजू नहीं होता रिश्तो में।”
Care Shayari in Hindi | Care Karne Wali Shayari
जब हमें किसी से प्यार होता है तो दिन रात उनकी फिक्र लगी रहती है। हमारी आंखें केवल अपने पार्टनर की खुशी देखना चाहती है, भूल कर भी हम उनके चेहरे पर उदासी नहीं देख सकते, उनको खुश रखना हमारी आदत सी बन जाती हैं और इसीलिए हम हमेशा उनकी परवाह करते हैं। इस Care Shayari in Hindi को पढ़कर आपको यह एहसास होगा कि किसी की परवाह करना कितनी खुशी देता है।
“एक महबूब लापरवाह सा, एक मोहब्बत बेपनाह सी, दोनों काफी है सुकुन बर्बाद करने को।”
“बेपरवाह थी शायरी अब परवाह करने लगी है आपकी, रोज आने वाले शब्दों का हिसाब रखने लगी है सादगी।”
“नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे, लेकिन प्रयासों का अपना अलग ही मजा है।”
“लापरवाही ही भली है परवाह करो तो ठग लेते हैं लोग।”
“मोहब्बत, परवाह और थोड़ा वक्त, यही वो दौलत है जो अक्सर हम तुमसे मांगते हैं।”
“कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते हैं हम, क्योंकि डर लगता है कोई अपना हमसे रूठ ना जाए।”
Love Care Shayari in Hindi | Care Shayari
कुछ लोग अपने प्यार की परवाह बहुत करते हैं लेकिन जाहिर नहीं होने देते हैं ऐसे लोग अपनी खुशी से पहले अपने पार्टनर के खुशियों का ख्याल रखते हैं। वो अपने प्यार के आगे अपनी Care करना भी भूल जाते हैं। इस Take Care Shayari के द्वारा हम आपको यही बताना चाहते हैं कि खुद की Care करना भी याद रखिए क्योंकि आप खुद भी बहुत महत्वपूर्ण है।
“बात करने के लिए बहुत सारे लोग हैं, पर इंतजार बस तुम्हारा ही रहता है।”
“सादगी तो देखो उन नजरों की, हमसे बचने की कोशिश में बार-बार हमें ही देखती है।”
“जब तुम होते हैं तब तुम होते हो, जब तुम नहीं होते हो तब सिर्फ तुम ही होते हो।”
“मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता परवाह बताती है की प्यार कितना है।”
“के हम तुम्हें बाँधना नहीं चाहते थे, हम तुम्हें रोकना चाहते थे।”
“तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं।”
Take Care Shayari in Hindi | Care Shayari | केयर शायरी
“कौन करता है यहां परवाह दिले-नादान की, तोड़ना दिल एक रवायत आज है इंसान की।”
“हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं, आज भी एक दूसरे की परवाह करते हैं।”
“की मेरा दिल टूटा है मगर मैं नहीं, तुम हमे छोड़ दो अब इस बात की हमे कोई परवाह नहीं।”
“सपने और भी मिल जाएंगे मगर अपने और नहीं, इसलिए सपनों से पहले अपनों का खयाल रखिए।”
“मतलबी सिर्फ़ हम नहीं बल्कि सारा जहाँ है, फ़िक्र और परवाह किसी को किसी की भी कहाँ है।”
“ये जमाना कुछ भी कहें उसकी परवाह ना कर जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।”
“मैं दुनिया भूल गया तुझको याद करते करते और तू मुझे भूल गई दुसरो की परवाह करते करते।”
“सुनो ना! वो जो लाखों में एक होता है ना, मेरे लिए बस वो ही हो तुम।”
“हजारों गीत हैं मेरे जहन में, मगर एक खास तराना ढूंढ रहा हूँ, जहाँ परवाह हो मेरी किसी को, वो एक ठिकाना ढूंढ रहा हूँ।”
“अगर मेरे हालातों से कुछ मन में बुरा ख़याल आ जाता है, तो परवाह ना करना मुझे अपनी हद में रहना आता है।”
“मुझे नहीं परवाह सफ़र में और मुश्किलें क्या होंगी, बस एक तुम मेरी परछाई बनकर साथ चलते रहना।”
“मैं भी कितना पागल हूं उससे प्यार करता हूं, जिसको मेरी परवाह ही नहीं।”
“तलब और मदहोशी मे गुजर गई ये जिंदगी, साथ क्या जायेगा किसी को इसकी परवाह नही।”
Care Shayari | Care Shayari in Hindi | Take Care Shayari
“नहीं दुनिया को जब परवाह हमारी, तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करे हम।”
“जो लोग सबकी फ़िक्र करते है अक्सर उन्ही की फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता।”
“आपकी परवाह लोगो को हो ना हो याद रहें आपको आपनी परवाह हमेशा करनी है।”
“तू अपनी जिंदगी में मुश्किलों की परवाह न कर, हम तेरा साथ निभाएँगे मरते दम तक।”
“रिश्ते से परवाह खत्म हो जाए तो कुछ बाकि बचता नहीं है, प्रेम की आत्मा है परवाह, इसके बिना प्रेम टिकता नहीं है।”
“मोहब्बत करने वाले और परवाह करने वाले लोग बिना किस्मत मिलते नहीं, ये ऐसे फूल हैं, जो बिना खुदा की रहमत के कभी कहीं खिलते नहीं।”
“जो दुनिया की परवाह नहीं करते, वे हीं कुछ कर गुजरते हैं, वरना लोग क्या कहेंगे इसी चिंता में लोगों के दिन गुजरते हैं।”
“हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये, वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।”
“जिंदगी में हर जज़्बात शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, कुछ जज़्बात किसी की परवाह में अपने आप झलक जाते हैं।”
“कर न कुछ ऐसा कि ज़माना करे तुम पर सवालात, खुद की परवाह नहीं बस फिक्रमंद हैं तेरे ख़ातिर मेरे जज़्बात।”
“मेरा दिल टूटा है मैं नहीं, तुम मुझे छोड़ दो अब इस बात की मुझे कोई परवाह नहीं।”
“यूँ तो न किसी से शिकायत है न ही कोई गिले शिकवे, बस दर्द इस बात का है कि उनको हमारी परवाह नहीं।”
“अगर मैं दूसरों की तरह मोहब्बत में दिखावा नहीं करता, तो ये मत सोच की मैं तेरी दिल से परवाह ही नहीं करता।”
Final Thought About Care Shayari
दोस्तों हमारे इस Care Shayari के द्वारा हम आपको यह बताना चाहते हैं कि ईश्वर ने आपको सुंदर जीवन, शरीर, स्वास्थ्य, प्यार, रिश्ते-नाते सब कुछ दिया है बस आप सबको अपनी केयर और परवाह से इन सब को सहेज कर रखना है। क्योंकि बिना Care किये किसी भी चीज को संभाल कर नहीं रखा जा सकता चाहे वह इंसान हो या समान, जिंदगी हो या प्यार। इसीलिए प्यार से सब की देखभाल करें, सबकी Care करें क्योंकि Care करना प्यार का एक रूप है और जहां Care है वहां प्यार और अपनापन है।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Care Shayari in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी केयर शायरी हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Care Shayari कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- [Latest 50+] Kadar Shayari In Hindi – कद्र पर शायरी | Waqt Ki Kadar Quotes
- [90+ Latest] Bharosa Shayari – भरोसा शायरी | Vishwas Shayari
- [UNIQUE] Broken Heart Shayari In Hindi – टूटे दिल की शायरी
- [120+ Latest] Waqt Shayari – वक़्त पर शायरी
- [110+ NEW] Intezaar Shayari – इंतज़ार शायरी
- [101+ Latest] Matlabi Shayari – मतलबी शायरी | Matlabi Log Shayari
- [120+ BEST] Trust Quotes In Hindi – विश्वास पर अनमोल विचार
- [120+ Latest] Ishq Shayari In Hindi – इश्क शायरी
- [60+ Latest] Sabar Shayari – सब्र पर शायरी | Sabr Quotes In Hindi