आचार्य चाणक्य के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, वह एक ऐसे महान विभूति थे जिन्होंने अपनी बुद्धिमानी और क्षमता के बल पर भारतीय इतिहास की धारा को बदल दिया। उनके नीति शास्त्रों के बारे में कुछ लोगो को ही पता है, तो आइये आज हम Chanakya Quotes के माध्यम से उनके नीतियों को जानने और समझने की कोशिश करते हैं। जिनका हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा और हम भी अपने जीवन में नामुमकिन कार्य को भी मुमकिन बना पाएंगे। हमारे द्वारा दिये गये Chanakya Quotes In Hindi आपको जीवन में आगे बढ़ने और अपने मंजिल को पाने हेतु जी-जान लगा देने की प्रेरणा देंगे।
महान विचारों के प्रख्यात महापंडित चाणक्य के जन्म को लेकर इतिहासकारों ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया है। बौद्ध धर्म के अनुसार 350 ईसा पूर्व में तक्षशिला के कुटिल नामक एक ब्राम्हण परिवार में इनका जन्म हुआ था। कुछ विद्वानों का यह कहना है कि कुटिल वंश में जन्म लेने के कारण इनका नाम कौटिल्य पड़ा, जबकि कुछ विद्वानों का कहना है कि इनके उग्र और गंभीर स्वभाव के कारण इनको कौटिल्य के नाम से जाना गया। जैन धर्म के अनुसार माने तो इस महान और विद्वान पंडित का जन्म स्थली मैसूर राज्य स्थित श्रवणबेलगोला में था। इनके पिता का नाम चाणक और माता का नाम चनेश्वरी था।
चाणक्य ने अपनी शिक्षा तक्षशिला विश्वविद्यालय में पूरी की थी और बाद में चाणक्य इसी विश्वविद्यालय में शिक्षक हुए। उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थ नीति और कृषि इन सभी विषयों को बहुत ही गहन अध्ययन कर इन विषयों पर अपने विचारों को ग्रंथों के रूप में उल्लेखित किया। समाज और मनुष्य को उनके यह ग्रंथ और Chanakya Niti बहुत प्रभावित करते हैं। जिन नीतियों के आधार पर व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। इनकी मृत्यु 275 ईसा पूर्व पाटलिपुत्र (जिसे अभी पटना के नाम से जाना जाता है) भारत में हुई थी।
चाणक्य बचपन से ही क्रोधी और जिद्दी स्वभाव के थे। वे हमेशा सच के मार्ग पर चलते थे और अपने इसी स्वभाव के कारण, वे मौर्य साम्राज्य के संस्थापक, राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री के रूप में विश्व विख्यात हुये। वे अपने शिक्षक स्वयं थे उन्होंने अपने ही विचारों के आधार पर अपने सिद्धांतों और नीतियों की रचना की। जो आपके जीवन को सुख-शांति और सफल बनाए रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन नीतियों का अध्ययन आप Chanakya Quotes In Hindi के द्वारा कर सकते है।
चाणक्य के अनुसार वही व्यक्ति जीवन में असफल होता है जो अपने अवगुणों को छुपाता है। इसीलिए व्यक्ति को अपने अवगुणों से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसको अपनी ताकत बनाना चाहिए। Chanakya Quotes In Hindi हमे यह प्रेरणा देते हैं कि जीवन में व्यक्ति की सुंदरता, भोजन और धन जितने भी हो अर्थात हमारे पास जितना सक्षम हो उतने में ही संतुष्ट रहना चाहिए। इसके बारे में सोच कर अपने मन में असंतोष की भावना नहीं लानी चाहिए क्योंकि उनका मानना था कि जो व्यक्ति अपने जीवन से संतुष्ट है उसके लिए धरती ही स्वर्ग के समान है।
Chanakya Quotes In Hindi With Images | Chanakya Niti Quotes In Hindi
“कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये, मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं, और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहराई से सोचने पर, इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है, और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है, और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“भगवान मूर्तियों में नहीं है, आपकी अनुभूति आपका ईश्वर है, आत्मा आपका मंदिर है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अगर सांप जहरीला ना भी हो तो, उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि, आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये, और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है, एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है, शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जैसे ही भय आपके करीब आये, उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं, जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जब तक आपका शरीर स्वस्थ और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है, अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये, जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Famous Quotes Of Chanakya In Hindi | Quotes Of Chanakya In Hindi
Chanakya Niti Quotes In Hindi से हमें यह शिक्षा मिलती है की हमारे जीवन में जितनी भी परेशानियां आ जाये लेकिन कभी भी अधर्म का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए। अधर्म के मार्ग पर चलने पर पैसा तो बहुत आएगा लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पायेगा। अधर्म करने पर जब आप खूब तरक्की करने लगेंगे तो समझ लेना कि आप की बर्बादी का समय निश्चित हो गया है इसीलिए धर्म के मार्ग पर चलते हुए अपना कर्म कीजिये। इसमें सफलता भले ही आपको देर से मिले लेकिन इससे मिला फल जीवनभर के लिए होगा।
“सर्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों, और एक मूर्ख:, इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये, तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है, कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं, ये आपको बर्वाद कर देगा।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“पहले पांच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये, अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये, जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ, एक मित्र की तरह व्यवहार करिए, आपके वयस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती है, लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए, विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है, ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो, यह कड़वा सच है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“वेश्याएं निर्धनों के साथ नहीं रहतीं, नागरिक कमजोर संगठन का समर्थन नहीं करते, और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिस पे फल ना हों।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सांप के फन, मक्खी के मुख और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है, पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे भरा होता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Chanakya Quotes In Hindi | Motivational Quotes In Hindi By Chanakya
चाणक्य के अनुसार जीवन का एकमात्र मूल मंत्र है कि व्यक्ति को सबसे पहले अपने अंदर की ताकत को पहचानना चाहिए। जिस कार्य को करने में हम सक्षम हैं अतः जो हम पूर्ण रूप से कर सकते हैं वही कार्य करना चाहिए अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि व्यक्ति को हमेशा यह पता होना चाहिए कि कैसा वक्त चल रहा है और उसे उस वक्त को देख कर ही अपने कार्य को करना चाहिए। सही समय पर सही निर्णय लेना और बुरे समय में धैर्य बनाकर रखना चाहिए क्योंकि अपनी शक्ति और ताकत से अधिक कार्य करने से असफलता ही मिलती है। Chanakya Quotes In Hindi के द्वारा हम अपने जीवन में आने वाली बहुत सी परेशानियां का समाधान कर सकते हैं।
“वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है, इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“वह जो हमारे चिंतन में रहता है वह करीब है, भले ही वास्तविकता में वह बहुत दूर ही क्यों ना हो, लेकिन जो हमारे ह्रदय में नहीं है वो करीब होते हुए भी बहुत दूर होता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अपमानित हो के जीने से अच्छा मरना है, मृत्यु तो बस एक क्षण का दुःख देती है, लेकिन अपमान हर दिन जीवन में दुःख लाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“कभी भी उनसे मित्रता मत कीजिये, जो आपसे कम या ज्यादा प्रतिष्ठा के हों, ऐसी मित्रता कभी आपको ख़ुशी नहीं देगी।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जब आप किसी काम की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को ना छोड़ें, जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सेवक को तब परखें जब वह काम ना कर रहा हो, रिश्तेदार को किसी कठिनाई में मित्र को संकट में और पत्नी को घोर विपत्ति में।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है, संतोष जैसा कोई सुख नहीं है, लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“यदि किसी का स्वभाव अच्छा है तो उसे किसी और गुण की क्या जरूरत है, यदि आदमी के पास प्रसिद्धि है तो भला उसे और किसी श्रृंगार की क्या आवश्यकता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“हे बुद्धिमान लोगों! अपना धन उन्ही को दो जो उसके योग्य हों और किसी को नहीं, बादलों के द्वारा लिया गया समुद्र का जल हमेशा मीठा होता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“पृथ्वी सत्य की शक्ति द्वारा समर्थित है, ये सत्य की शक्ति ही है जो सूरज को चमक और हवा को वेग देती है, दरअसल सभी चीजें सत्य पर निर्भर करती हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Quotes Of Chanakya In Hindi | Chanakya Quotes In Hindi With Images
आचार्य चाणक्य विद्वान होने के साथ-साथ एक अच्छे समाज सुधारक थे। उनके अंदर एक समुद्र शास्त्र का भी गुण था। समुद्र शास्त्र का मतलब है की वह व्यक्ति के शक्ल को देखकर बता देते थे कि उसके मन में क्या विचार चल रहा है। उनके नीति के अनुसार हर एक व्यक्ति के अंदर यह गुण विकसित होना चाहिए कि वह अपने दोस्त और दोस्त की शक्ल में मौजूद दुश्मन को पहचान कर सके। क्योंकि अक्सर लोगों के सामने दिख रहे हैं दुश्मनों से उतना खतरा नहीं होता जितना दोस्त के रूप में छिपे दुश्मन से होता है। इसीलिए अपने गहरे राज किसी के समक्ष प्रकट ना करें क्योंकि वक्त आने पर हमारे यही राज वे दूसरों के सामने खोल सकता है। Chanakya Quotes In Hindi पढ़ें और उसे अपने जीवन में शामिल कर उस पर अमल करें।
“वो जिसका ज्ञान बस किताबों तक सीमित है और जिसका धन दूसरों के कब्ज़े मैं है, वो ज़रुरत पड़ने पर ना अपना ज्ञान प्रयोग कर सकता है ना धन।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जो सुख-शांति व्यक्ति को आध्यात्मिक शान्ति के अमृत से संतुष्ट होने पे मिलती है, वो लालची लोगों को बेचैनी से इधर-उधर घूमने से नहीं मिलती।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“एक अनपढ़ व्यक्ति का जीवन उसी तरह से बेकार है, जैसे की कुत्ते की पूँछ, जो ना उसके पीछे का भाग ढकती है, ना ही उसे कीड़े-मकौडों के डंक से बचाती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“एक उत्कृष्ट बात जो शेर से सीखी जा सकती है, वो ये है कि व्यक्ति जो कुछ भी करना चाहता है, उसे पूरे दिल और ज़ोरदार प्रयास के साथ करे।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सारस की तरह एक बुद्धिमान व्यक्ति को, अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना चाहिए और अपने उद्देश्य को स्थान की जानकारी, समय और योग्यता के अनुसार प्राप्त करना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जो लोग परमात्मा तक पहुंचना चाहते हैं, उन्हें वाणी, मन, इन्द्रियों की पवित्रता और एक दयालु ह्रदय की आवश्यकता होती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है, उसी प्रकार आदमी के अच्छे और बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“विद्या को चोर भी नहीं चुरा सकता।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“एक राजा की ताकत उसकी शक्तिशाली भुजाओं में होती है, ब्राह्मण की ताकत उसके आध्यात्मिक ज्ञान में और एक औरत की ताक़त उसकी खूबसूरती, यौवन और मधुर वाणी में होती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“गरीब धन की इच्छा करता है, पशु बोलने योग्य होने की, आदमी स्वर्ग की इच्छा करते हैं और धार्मिक लोग मोक्ष की।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Chanakya Quotes In Hindi With Images | Chanakya Quotes On Love In Hindi
महान दार्शनिक और विलक्षण प्रतिभा के धनी आचार्य चाणक्य कहते है कि व्यक्ति हमेशा अपने गुणों से ऊंचा माना जाता है ना की ऊंची गद्दी और ऊंची स्थान पर बैठने से वह बड़ा होता है। क्योंकि स्वयं आचार्य चाणक्य एक प्रखर विद्वान, दूरदर्शी तथा दृढ़ संकल्पी, अर्थशास्त्र, राजनीति के ज्ञाता और भारतीय इतिहास के प्रखर कूटनीतिज्ञ थे किंतु उन्हें इसका अहंकार कभी नहीं हुआ। उनका कहना था कि अहंकार व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु होता है उनके अनुसार व्यक्ति को अपने अहंकार को दबाकर रखना चाहिए और उस अहंकार से उत्पन्न ऊर्जा को अपने लक्ष्य की ओर लगाना चाहिए।
“संकट में बुद्धि भी काम नहीं आती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जो जिस कार्ये में कुशल हो उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“किसी भी कार्य में पल भर का भी विलम्ब ना करें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“दुर्बल के साथ संधि ना करें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“संधि और एकता होने पर भी सतर्क रहें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“शत्रुओं से अपने राज्य की पूर्ण रक्षा करें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“भाग्य के विपरीत होने पर अच्छा कर्म भी दु:खदायी हो जाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर कानों को सुख मिलता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“चोर और राज कर्मचारियों से धन की रक्षा करनी चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जन्म-मरण में दुःख ही है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Chanakya Quotes In Hindi | Chanakya Quotes About Friendship In Hindi
आचार्य चाणक्य की बहुत सी ऐसी बातें हैं जिसको जानकर आप उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लेंगे। महापंडित चाणक्य बहुत ही निर्धन परिवार से थे। उन्होंने बहुत ही गरीबी देखी थी फिर भी उन्होंने अपनी शिक्षा, बुद्धि और अपने कूटनीति के दम पर एक अखंड भारत का निर्माण किया। Chanakya Quotes In Hindi के अनुसार उनका यह मानना था कि यदि पेट भरने का नाम ही जीवन है तो, यह तो आवारा कुत्ते भी कर लेते हैं। वे कहते हैं निर्धन का धन विद्या होता है जो कभी नहीं चुराया जा सकता। यह धन बांटने से बढ़ता ही जाता है इसीलिए व्यक्ति अमीर हो या गरीब हो उसे हमेशा अपने राज्य की जन कार्यों और देश की सुरक्षा में सहयोग अवश्य देना चाहिए।
“ये मत सोचो की प्यार और लगाव एक ही चीज है, दोनों एक दूसरे के दुश्मन हैं। ये लगाव ही है जो प्यार को खत्म कर देता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“दौलत, दोस्त ,पत्नी और राज्य दोबारा हासिल किये जा सकते हैं, लेकिन ये शरीर दोबारा हासिल नहीं किया जा सकता।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जिस आदमी से हमें काम लेना है, उससे हमें वही बात करनी चाहिए जो उसे अच्छी लगे, जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“वो व्यक्ति जो दूसरों के गुप्त दोषों के बारे में बातें करते हैं, वे अपने आप को बांबी में आवारा घूमने वाले साँपों की तरह बर्बाद कर लेते हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“एक आदर्श पत्नी वो है जो अपने पति की सुबह माँ की तरह सेवा करे और दिन में एक बहन की तरह प्यार करे और रात में एक वेश्या की तरह खुश करे।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सिंह भूखा होने पर भी तिनका नहीं खाता।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“शत्रु की दुर्बलता जानने तक उसे अपना मित्र बनाए रखें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“भूख के समान कोई दूसरा शत्रु नहीं है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“विद्या ही निर्धन का धन है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अपने स्थान पर बने रहने से ही मनुष्य पूजा जाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Chanakya Quotes In Hindi With Images | Acharya Chanakya Quotes In Hindi
बहुत से व्यक्ति जीवन भर मेहनत करते हैं फिर भी सफलता उनके हाथ नहीं लगती है और धन का सुख प्राप्त नहीं होता। चाणक्य के द्वारा लिखी गई नीतियां और उनकी अनमोल विचारों को अपनाने से आपके जीवन में भी खुशियों का आगमन होगा और सफलता आपकी साथ साथ चलेगी। जिस तरह आचार्य चाणक्य जी ने अपनी जीवन के अनुभव से अर्जित अमूल्य ज्ञान को पूरे निस्वार्थ भाव से मानव व समाज के कल्याण हेतु चाणक्य नीति शास्त्र के रूप में अभिव्यक्त किया है उसी तरह जो भी व्यक्ति अपने जीवन में एक नाम और मुकाम हासिल करना चाहता है वह इस Chanakya Quotes In Hindi से प्रेरणा लेकर अपनी कामयाबी को हासिल कर सकते हैं।
“सभी प्रकार के भय से बदनामी का भय सबसे बड़ा होता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“किसी लक्ष्य की सिद्धि में कभी शत्रु का साथ ना करें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“आलसी का ना वर्तमान होता है, ना भविष्य।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सोने के साथ मिलकर चांदी भी सोने जैसी दिखाई पड़ती है, अर्थात सत्संग का प्रभाव मनुष्य पर अवश्य पड़ता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“ढेकुली नीचे सिर झुकाकर ही कुँए से जल निकालती है, अर्थात कपटी या पापी व्यक्ति सदैव मधुर वचन बोलकर अपना काम निकालते हैं।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“सत्य भी यदि अनुचित है तो उसे नहीं कहना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“भाग्य पुरुषार्थी के पीछे चलता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अर्थ और धर्म, कर्म का आधार है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अपने से अधिक शक्तिशाली और समान बल वाले से शत्रुता ना करें।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“आग में आग नहीं डालनी चाहिए, अर्थात क्रोधी व्यक्ति को अधिक क्रोध नहीं दिलाना चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Chanakya Motivational Quotes In Hindi | Quotes By Chanakya In Hindi
चाणक्य जी बचपन से ही बहुत ही मेहनती थे। Chanakya Quotes In Hindi में कहा गया है की जो व्यक्ति मेहनती होते हैं वह कभी गरीब नहीं हो सकते क्योंकि आलसी मनुष्यों का ना तो वर्तमान का पता होता है और ना ही भविष्य का कोइ ठिकाना होता है। बहुत से व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने नसीब के सहारे चलते हैं लेकिन वह ऐसा करके अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारते हैं। ऐसे लोगों का जीवन और समय दोनों ही बर्बाद होता है इसीलिए नसीब और भाग्य के सहारे ना रहे। क्योंकि चाणक्य जी कहते हैं कि भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है जो कठिन से कठिन स्थितियों में अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हैं।
“दूध के लिए हथिनी पालने की जरुरत नहीं होती, अर्थात आवश्कयता के अनुसार साधन जुटाने चाहिए।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जहाँ लक्ष्मी (धन) का निवास होता है, वहाँ सहज ही सुख-सम्पदा आ जुड़ती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“लापरवाही अथवा आलस्य से भेद खुल जाता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“राजनीति का संबंध केवल अपने राज्य को, समृद्धि प्रदान करने वाले मामलों से होता है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“अस्थिर मन वाले की सोच स्थिर नहीं रहती।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“विचार ना करके कार्य करने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी त्याग देती है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जो अपने कर्तव्यों से बचते हैं, वे अपने आश्रितों परिजनों का भरण-पोषण नहीं कर पाते।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
“जो अपने कर्म को नहीं पहचानता, वह अंधा है।”
— Chanakya आचार्य चाणक्य
Final Thought
Chanakya Quotes In Hindi में एक कुशल शासक और राज्य के नेता में क्या गुण होना चाहिए यह भी बताया गया। चाणक्य के अनुसार एक राज्य के शासक को कुलीन और व्यवहार कुशल होना चाहिए तभी वह एक राज्य का निर्माण करने में सक्षम हो सकता है। राज्य के शासक को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तभी वह अपनी प्रजा का ध्यान रख सकता है। चाणक्य जी ने कहा है की एक राज्य के शासक को क्रोध, लालच और मोह-माया इन सभी से दूर रहना चाहिए तभी वह एक समृद्ध और विकसित देश का निर्माण कर सकता है।
भारतीय साहित्य और आम जनमानस में आचार्य चाणक्य की नीतियों का एक महत्वपूर्ण स्थान है। Chanakya Quotes In Hindi के माध्यम से चाणक्य की रचित नीतियों में जॉब, बिजनेस, राजनीति, सामाजिक ज्ञान, व्यवहार कुशलता, अर्थ नीति, कूटनीति और कृषि या किसी भी क्षेत्र में सफल होने का मार्ग बताया गया है जिसे अपनाकर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है।
किसी भी कार्य को करने के लिए आपकी सोच कैसी होनी चाहिए। किस तरह के काम करने चाहिए ।आपका स्वभाव कैसा होना चाहिए। नए कार्य की शुरुआत करने और सही निर्णय लेने का उचित समय क्या होना चाहिए। धन को कब, कैसे और किस जगह पर खर्च करना चाहिए इन बातों का ध्यान रखकर कोई भी इंसान मुश्किल समय में आगे बढ़ सकता है और सफलता को प्राप्त कर सकता है। जिससे आपका जीवन सुखमय, सफल और समृद्ध बनेगा और कामयाबी आपके कदम चूमेगी।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Chanakya Quotes In Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Chanakya Niti Quotes In Hindi हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Chanakya Quotes In Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Suvichar In Hindi | बेस्ट सुविचार हिन्दी में 2020
- 60+ Best Education Quotes In Hindi शिक्षा पर महान व्यक्तियों के अनमोल विचार
- 100+ Best Life Quotes In Hindi | Life Changing Quotes – जिन्दगी जीने का तरीका
- 100+ Best Motivational Quotes In Hindi With Pictures | मोटिवेशनल कोट्स 2020
- 50+ Best Desh Bhakti Shayari In Hindi | देशभक्ति शायरी