ज्ञान जीवन का आधार है जिसे प्राप्त करने की प्रक्रिया ही वास्तव में शिक्षा कहलाती है। शिक्षा ज्ञान रूपी वह सूर्य है जिसकी प्रकाश से हम प्रवर्तित होकर ना केवल परिवार, समाज, देश बल्कि इसका उपयोग कर पूरे विश्व को चमकाते हैं।
शिक्षा जिंदगी की तैयारी नहीं अपितु शिक्षा स्वयं जिंदगी है। शिक्षा एक ऐसा विषय है जिसके बारे में जितना कहा जाये उतना कम है। कुछ ऐसे ही महापुरुष है जिन्होंने अपने अनुसार शिक्षा को परिभाषित किया है जिसे आज हम Education Quotes In Hindi के द्वारा आपके समक्ष लाए हैं जो वास्तविक में एक मनुष्य की जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है यह बताते है। यह Quotes On Education In Hindi पढ़कर शायद आपको शिक्षा की असली गहराई समझ में आए जिससे आप प्रभावित होकर समाज में एक अलग पहचान बना पायें।
शिक्षा एक मनुष्य की जन्मजात गुणों और शक्तियों को निखारती है इसके द्वारा ही एक व्यक्ति के भीतर ज्ञान एवं कौशल की वृद्धि होती है। शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति अपने प्रतिभा को उजागर करता है और समाज में एक सभ्य, योग्य और व्यवहार कुशल नागरिक बनता है। शिक्षा एक ऐसी खुशबू है जो केवल मनुष्य को ही नहीं बल्कि पूरे समाज को सुगंधित करती हैं।
Educational Thoughts In Hindi के द्वारा मनुष्य को जीवन का सही अर्थ समझाया जा सकता है और उसे अनुचित मार्ग से उचित मार्ग पर लाया जा सकता है। Education Quotes के माध्यम से आप शिक्षा के महत्व को जान पाएंगे और यह समझ पाएंगे कि शिक्षा ही मनुष्य को जीने का एक उच्चतम जीवन शैली सिखलाती है।
Why Education is Important? Top 10 Reasons
शिक्षा का अर्थ है सीखना और सिखाते रहना जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती हैं। शिक्षा ही एक ऐसा सर्वश्रेष्ठ गुण है जो बांटने से कभी कम नहीं होता अपितु शिक्षा जितनी बाटी जाए उतनी ही बढ़ती है। इसे ग्रहण करने का कोई उम्र नहीं होता। यह किसी भी उम्र में, किसी भी क्षेत्र में, कभी भी सीखा जा सकता है क्योंकि शिक्षा का वास्तविक अर्थ ही है सीखते रहना चाहे व्यक्ति जिस उम्र में भी हो। जहां मनुष्य ने सीखना बंद कर दिया वहां समझो उसका दिमाग बुढा हो गया। Education Quotes In Hindi आपको जीवन में हमेशा सीखते रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
Education Quotes For Students In Hindi | Mahatma Gandhi Quotes On Education In Hindi
“एक सभ्य घर जैसा कोई स्कूल नहीं है और एक भद्र अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है।”
— Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
“शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने के कुंजी है।”
— George Washington Carver जार्ज वाशिंगटन करवर
“शिक्षित व्यक्ति को आसानी से शाषित किया जा सकता है।”
— Frederick The Great फ्रेडरिक दी ग्रेट
“शिक्षा अपने क्रोध या अपने आत्म विश्वास को खोये, बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है।”
— Robert Frost राबर्ट फ्रोस्ट
“बिना शिक्षा प्राप्त किये कोई व्यक्ति, अपनी परम ऊँचाइयों को नहीं छू सकता।”
— Horace Mann होरेस मैन
“ऐसे जियो जैसे कि तुम्हे कल मर जाना हो, ऐसे सीखो जैसे कि तुम्हे हेमशा के लिए जीना हो।”
— Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
“शिक्षा बाल्टी भरना नहीं है, ये तो आग जलाना है।”
— William Butler Yeats विल्लियम बटलर यीट्स
“शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है, शिक्षा खुद ज़िन्दगी है।”
— John Dewey जॉन डेवे
“शिक्षा का अर्थ है वो जानना जो आपको, पता भी नहीं था कि वो आपको पता नहीं था।”
— Daniel J. Boorstin डेनियल जे. बूर्स्तिन
“शिक्षा एक सराहनीय चीज है, पर समय समय पर ये बात याद कर लेनी चाहिए की ऐसा कुछ भी जो जानने योग्य है उसे सिखाया नहीं जा सकता।”
— Oscar Wilde ऑस्कार वाइल्ड
“सीखने के लिए एक जूनून पैदा कीजिये, यदि आप कर लेंगे तो आपका विकास कभी नहीं रुकेगा।”
— Anthony J. D’Angelo अन्थोनी जे. डी’एंजेलो
“बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ दिया जाना चाहिए।”
— Ernest Dimnet एर्न्स्ट डीम्नेट
Quotes On Education In Hindi | Quotes On Education In Hindi With Images
आज के समय में शिक्षा का मूल्यांकन ज्ञान से नहीं अपितु डिग्री से किया जा रहा है। शिक्षा का मतलब होता है ज्ञान अर्जित करना ना की डिग्री। शिक्षा हमेशा यह सोचकर ग्रहण नहीं करना चाहिए की डिग्री मिलने पर हम अच्छे कंपनी में अच्छे पोस्ट पर जॉब करेंगे बल्कि यह सोचकर ग्रहण करना चाहिए कि हम अपने साथ साथ इस समाज और अपने राष्ट्र को समृद्ध बनाने में मदद करेंगे।
शिक्षा ही हमें यह सिखाती है कि हम अपने कौशल को पहचाने और स्वयं के साथ अपने समाज और देश के सुधार के लिए इस कौशल का उपयोग करें। Education Quotes In Hindi पढ़कर आपके मन में यह भावना अवश्य जागृत होगी की शिक्षा का मकसद केवल नौकरी पाना नहीं बल्कि देश का विकास होता है।
“शिक्षा का ये मतलब नहीं है कि आपने कितना कुछ याद किया हुआ है या ये कि आप कितना जानते हैं, इसका मतलब है आप जो जानते हैं और जो नहीं जानते हैं उसमे अंतर कर पाना।”
— Anatole France अनाटोले फ्रांस
“एक उदार समाज के मूल में उदार शिक्षा होती है और एक उदार शिक्षा के मूल में शिक्षण का कार्य होता है।”
— A. Bartlett Giamatti ए. बार्टलेट जियामेट्टी
“एक शिक्षित व्यक्ति वो है जिसने जान लिया है कि सूचना लगभग हमेशा ही अधूरी, अक्सर गलत, भटकाने वाली।”
— Russell Baker रस्सेल बेकर
“जब कोई विषय पूरी तरह से अप्रचलित हो जाता है तो हम उसे आवश्यक पाठ्यक्रम बना देते हैं।”
— Peter Drucker पीटर ड्रकर
“स्कूल का सबसे सीधा लड़का भी अब उस सत्य को जानता है जिसके लिए आर्कमडीज ने अपना जीवन बलिदान कर दिया होता।”
— Ernest Renan एर्न्स्ट रेनैन
“शिक्षा का उद्देश्य है युवाओं को खुद को जीवन भर शिक्षित करने के लिए तैयार करना।”
— ROBERT M. HUTCHINS राबर्ट एम्. हचिंस
“केवल एक चीज जो मुझे सीखने में हस्तक्षेप करती है वो है मेरी शिक्षा।”
— Albert Einstein अल्बर्ट आइन्स्टीन
“जीवन में बस वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीख नहीं ली।”
— Anthony J. D’Angelo अन्थोनी जे. डी’ एंजिलो
“पहले भगवान मे बेवकूफ लोग बनाये, वो अभ्यास के लिए था फिर उन्होंने स्कूल बोर्ड्स बनाये।”
— Mark Twain मार्क ट्वैन
“बिना शिक्षा के कामन सेन्स होना, शिक्षा प्राप्त करके भी कामन सेन्स ना होने से हज़ार गुना बेहतर है।”
— Robert Green Ingersoll रोबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल
“जिम्मेदारी शिक्षित करती है।”
— Wendell Phillips वेन्डेल फिलिप्स
Educational Thoughts In Hindi | Quotes In Hindi On Education
इस संसार में हमें जो भी प्राप्त होता हैं इनमें से सबसे बड़ी और मूल्यवान चीज शिक्षा है। शिक्षा हमारे आने वाले कल को सुरक्षित बनाती हैं। इसके द्वारा ही मनुष्य के अंदर मानवीय गुणों का विकास होता है। शिक्षा से ही हम किसी परेशानी का समाधान कर सकते हैं। ये हमारे अंदर आत्मविश्वास, आत्मबल और कर्तव्यों का बोध कराती है। इसके द्वारा ही हमें अपने अधिकारों का ज्ञान और समाज में सम्मान मिलता है। जिसे हम सुख और शांति के साथ अपना जीवन यापन कर सके।
“भविष्य में वो अनपढ़ नहीं होगा जो पढ़ ना पाए अनपढ़ वो होगा जो ये नहीं जानेगा की सीखा कैसे जाता है।”
— Alvin Toffler अल्विन टोफ्फ्लर
“शिक्षा शिक्षा है हमें सब कुछ सीखना चाहिए और फिर चुनाव करना चाहिए कि हमें कौन से मार्ग पर चलना है, शिक्षा ना ईस्टर्न है ना ही वेस्टर्न, ये ह्यूमन है।”
—Malala Yousafzai मलाला युसुफजई
“यदि आपको लगता है शिक्षा महंगी है तो अज्ञानता को ट्राई कर लीजिये।”
— Robert Orben रॉबर्ट और्बेन
“मैने जो कुछ भी सीखा है, किताबों से सीखा है।”
— Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
“मैं स्कूल जाता हूँ, लेकिन मैं जो जानना चाहता हूँ वो कभी नहीं सीखता।”
— Bill Watterson बिल वाटरसन
“जितना अधिक मैं जीता हूँ, उतना अधिक मैं सीखता हूँ, जितना अधिक मैं सीखता हूँ उतना अधिक एहसास होता है कि, मैं कितना कम जानता हूँ।”
— Michel Legrand मिशेल लीग्रैंड
“जो कोई भी सीखना छोड़ देता है, चाहे बीस पे या अस्सी पे बूढ़ा है जो कोई भी सीखता रहता है जवान रहता है।”
— Henry Ford हेनरी फोर्ड
“शिक्षा प्राप्त करना कुछ-कुछ फैलने वाली सेक्स डिजीज जैसा था, ये आपको कई कामों के लिए अनुप्य्युक्त बना देता है और फिर आपके अन्दर इसे आगे फैलाने की तीव्र इच्छा होती है।”
— Terry Pratchett टेरी प्रैचेट
“असल ज़िन्दगी में, मैं यकीन दिलाता हूँ, अलजेब्रा जैसा कुछ भी नहीं है।”
— Fran Lebowitz फ्रैन लेबोविज़
“शिक्षा के बिना, हम पर शिक्षित लोगों को गंभीरता से लेने का एक भयानक और घातक खतरा रहता है।”
— G.K. Chesterton जी.के चेस्टरटन
Education Quotes In Hindi | Shayari On Education In Hindi
शिक्षा का उद्देश्य केवल किताबें पढ़ना नहीं, अपितु पढ़े हुए को कैसे अपने जीवन में उपयोग करना और अपने ज्ञान के बल पर आई हुई रुकावटओ को अवसरों में बदलना शिक्षा का उद्देश्य होता है। शिक्षा ही हमें अवसरों की पहचान करने और सही निर्णय लेने योग्य बनाती है और किसी भी चीज को सूक्ष्मता और गहनता से सोचने की क्षमता को विकसित करती है। इस Quotes On Education In Hindi में या बताया गया है कि शिक्षा से ज्यादा ताकतवर और शक्तिशाली कुछ भी नहीं हो सकता।
“मूल्यों के बिना शिक्षा, उतना ही उपयोगी है जितना कि ऐसा है, मनुष्य को और अधिक चालाक शैतान बनाने की बजाय बिना मूल्यों के शिक्षा उतनी ही उपयोगी है, जैसे कि वो एक इंसान को और चालाक शैतान बना रही हो।”
— C.S. Lewis सी.एस लुईस
“बिना इच्छा के पढ़ाई यादाश्त खराब कर देती है और वो जो कुछ भी लेती है उसमे से कुछ नहीं रखती।”
— Leonardo da Vinci लियोनार्डो डा विन्ची
“बच्चे ये याद नहीं रखते कि आपने उन्हें क्या पढ़ाने की कोशिश की थी, वे ये याद रखते हैं कि आप क्या हैं।”
— Jim Henson जिम हेंसन
“दिमाग भरा जाने वाला पात्र नहीं है, बल्कि जलाई जाने वाली आग है।”
— Plutarch प्लूटार्क
“आधुनिक शिक्षक का कार्य जंगलों की कटौती करना नहीं बल्कि रेगिस्तान की सिंचाई करना है।”
— C.S. Lewis सी.एस. लुईस
“मैं पढ़ाने वाला नहीं बल्कि जगाने वाला हूँ।”
— Robert Frost रॉबर्ट फ्रॉस्ट
“बिना दिल को शिक्षित किये दिमाग को शिक्षित करना कोई शिक्षा नहीं है।”
— Aristotle अरस्तु
“बच्चों को ये सिखाया जाना चाहिए कि कैसे सोचें ना कि क्या सोचे।”
— Margaret Mead मार्गरेट मीड
“जब तक आप रुकते नहीं ये मायने नहीं रखता कि आप कितना धीमे जा रहे हैं।”
— Confucius कन्फ्यूशियस
“शिक्षा ऐसा ब्रमास्त्र है जिसके उपयोग से आप दुनिया को बदल सकते हैं।”
— Nelson Mandela नेल्सन मंडेला
“शिक्षा की जड़ें कड़वी होती हैं, मगर फल मीठा होता है।”
— Aristotle अरस्तु
Education Quotes In Hindi | Quotes On Education In Hindi
आज के समय में शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है। जिसके कारण आज बहुत से ऐसे लोग हैं जो पैसो के अभाव में अपनी योग्यता के अनुरूप पढ़ाई पूरी करने में असमर्थ है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि शिक्षा हर एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और इस अधिकार को पैसो से नहीं तौलना चाहिए। शिक्षा को पैसो के अधार पर नहीं बल्कि व्यक्ति की योग्यता और उसके कौशलता के आधार पर मापा जाना चाहिए, तभी हम एक स्वस्थ और शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं और देश को सफलता व प्रगति के रास्ते की ओर ले जा सकते हैं। यह Education Quotes हमे शिक्षा के माध्यम से अपनी योग्यता और कुशलता को निखारने और हमेशा सत्य मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं।
“किसी विचारधारा से सहमत न होते हुए भी उसका सत्कार करना एक शिक्षित दिमाग की निशानी है।”
— Aristotle अरस्तु
“शिक्षा का उद्देश्य एक खाली दिमाग को एक खुले दिमाग में बदलना है।”
— Malcolm Forbes मैल्कम फोर्ब्स
“मेरी माँ कहती थी कि मुझेको हमेशा अज्ञानता के प्रति असहिष्णु होने पर भी निरक्षरता की समझ होनी चाहिये, क्योंकि कुछ लोग, स्कूल जाने में असमर्थ रहे फिर भी अधिक शिक्षित और कॉलेज के प्रोफेसरों की तुलना में अधिक बुद्धिमान थे।”
— Maya Angelou माया Angelou
“शिक्षा का महान उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं उस पर अमल करना है।”
— Herbert Spencer हरबर्ट स्पेंसर
“शिक्षा का अंतिम उत्पाद एक मुक्त रचनात्मक मानव होना चाहिए, जो ऐतिहासिक परिस्थितियों और प्रकृतिक आपदाओं के विरुद्ध लड़ाई लड़ सके।”
— Sarvepalli Radhakrishnan सर्वपल्ली राधाकृष्णन
“व्यावहारिक विवेक का होना शिक्षित होने से हजार गुना बेहतर है।”
— Robert G. Ingersoll रोबर्ट जी.इन्गेर्सोल्ल
“युवा पीढ़ी को इस काबिल बनाना कि वो जीवन भर अपने आप को प्रशिक्षित करते रहें, ये शिक्षा का असली उद्देश्य है।”
— Robert Maynard Hutchins रोबर्ट मेनार्ड हुत्चिंस
“आंकड़े जानकारी नहीं हैं, जानकारी ज्ञान नहीं हैं, ज्ञान समझ नहीं है, समझ बुद्धिमानी नहीं है।”
— Clifford Stoll क्लिफोर्ड स्टोल
“परिवर्तन ही सच्ची विद्या का अंतिम परिणाम है।”
— Leo Buscaglia लियो बुस्काग्लिया
“सच है अल्प ज्ञान खतरनाक है पर फिर भी ये पूर्ण रूप से अज्ञानी होने से बेहतर है।”
— Abigail Van Buren अबीगेल वैन बरेन
Education Quotes In Hindi | Quotes On Education In Hindi With Images
जीवन में पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है जिसे हमें ज्ञान प्राप्त होता है और ज्ञान के जरिए ही हम अपने जीवन की कठिन से कठिन इम्तेहान को आसानी से पार कर लेते हैं। जो व्यक्ति जितना शिक्षित होता है उसका भविष्य उतना ही उज्जवल होता है। शिक्षा की ताकत का अंदाजा हर एक व्यक्ति को होना चाहिए, इसके लिए हर एक मनुष्य का पढ़ने की बहुत आवश्यकता है। इसीलिए कुछ हो या ना हो लेकिन आप का हर बच्चा शिक्षित होना जरूरी है जिससे वह अपने देश का भविष्य बने।
एक अशिक्षित व्यक्ति से पूछिए कि शिक्षा का महत्व क्या होता है। जिसने अपने जीवन में कभी पढ़ाई ना की हो वह पूरी तरह से नीरक्षर हो ऐसे व्यक्ति को हमारा समाज मूर्ख और गवार समझता है। उसका समाज में आसानी से शोषण किया जा सकता है। उनके द्वारा दी गई सलाह और लिया गया निर्णय पर कोई विचार नहीं करता। उन्हें किसी कार्य में उच्च पद व समाज में सम्मान नहीं दिया जाता।
अनपढ़ व्यक्ति को समाज में उपेक्षा की भाव से देखा जाता है अतः इसीलिए जीवन में शिक्षा बहुत ही अधिक आवश्यक है। शिक्षा में वह ताकत होती है जिसे व्यक्ति एक सफल और कामयाब इंसान बनता है। Quotes In Hindi On Education हमें शिक्षा की ओर आकर्षित करते हैं जिसे हम यह समझ सके कि अगर हमारी शिक्षा पूरी नहीं हो पाई तो भी हम किसी भी उम्र में कुछ न कुछ सीखते रहे यही जीवन का असली ज्ञान है।
“अमेरिका इतना शिक्षित होता जा रहा है कि अज्ञानता एक नयी बात होगी, मैं कुछ गिने चुने लोगो में रहना चाहूँगा।”
— Will Rogers विल रोजर्स
“सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है।”
— C.S. Lewis सी. एस. लेविस
“वो व्यक्ति जो एक विद्यालय खोलता है, एक कारावास बंद करता है।”
— Victor Hugo विक्टर ह्यूगो
“औपचारिक शिक्षा आपको जीवन यापन करने योग्य बनती है स्व:शिक्षा आपको सफल बनती है।”
— Jim Rohn जिम रोहन
“अगर लोग छोटी छोटी नादानियाँ नहीं करते तो कुछ भी बड़ा बुद्धिमत्तापूर्ण काम नहीं होता।”
— Ludwig Wittgenstein लुडविग वित्त्गेंस्तें
“मुझे बताओ और मैं भूल जाऊंगा, मुझे दिखाओ और शायद मैं याद रखूँगा, मुझे शामिल करो और मैं समझूंगा।”
— Chinese proverb चीनी कहावत
“शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है।”
— G. K. Chesterson जी.के.चेस्तेरसों
“निर्देश कक्षा के बहार समाप्त हो जाते हैं लेकिन शिक्षा जीवन के साथ समाप्त होती है।”
— Frederick W.Robertson फ्रेदेरिच्क व.रोबेर्त्सों
“जो कुछ भी हमने स्कूल में सीखा है, वो सब भूल जाने के बाद भी जो हमें याद रहता है, वो ही हमारी शिक्षा है।”
— Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन
“एक शिक्षक दरवाजा खोल सकता है लेकिन उस दरवाजे के अन्दर प्रवेश आपको खुद ही करना है।”
— Chinese Proverb चीनी कहावत
Final Thought
जीवन में शिक्षा बहुत अनमोल है इसका कोई मोल नहीं इसीलिए अपने जीवन में हमें सिर्फ अपने शिक्षक और विद्यालय से ही नहीं बल्कि अपने माता-पिता, परिवार, समाज और देश व अपने द्वारा जीवन में किया गया संघर्ष हर एक चीज से सीख लेनी चाहिए और ज्ञान अर्जित करना चाहिए। क्योंकि ज्ञान स्कूल की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं है ज्ञान तो निहित है इसे आप किसी भी उम्र में प्राप्त कर सकते हैं।
शिक्षा शरीर के रीढ़ की हड्डी के सामान होती है। जिसके सहारे व्यक्ति परम ऊंचाइयों को छू सकता है और इसके अभाव में किसी ज्ञानी के समक्ष खड़ा भी नहीं हो सकता। अर्थात यह Education Quotes In Hindi हमें यह बताते हैं कि शिक्षा एक दरवाजा है और इसके अंदर हर एक व्यक्ति को प्रवेश करना चाहिए। अतः पढ़ना लिखना एक निर्देश है जो स्कूल कॉलेज में ही समाप्त हो जाते हैं किंतु असली शिक्षा जीवन भर चलती रहती है और जीवन के हर एक मोड़ पर इम्तिहान लेती है । हमें इसी शिक्षा रूपी ज्ञान के द्वारा आने वाले हर इम्तिहान को पार कर परिवार, समाज और देश का कल्याण करना है क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा ब्रम्हास्त्र है जिसके बल पर हम पूरी दुनिया जीत सकते हैं।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Education Quotes In Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Quotes On Education In Hindi हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Education Quotes In Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-