पिता शब्द असीमित है पिता के बारे में जितना लिखा या कहा जाए उतना कम है।
माँ-बाप वह आसमान है जिसके साये के नीचे हम रहते हैं, जिस तरह आसमान का कोई प्रारंभ और अंत नहीं होता उसी तरह पिता के प्यार, विश्वास, शक्ति, सुरक्षा और बल का कोई अंत नहीं होता। दोस्तों आज हम आपलोगों को पिता के बारे मे, Father Quotes in Hindi फादर कोट्स इन हिंदी के माध्यम से बताएँगे की पिता कितने महान और अनमोल होते जिनका कोई मोल नहीं है।
पिता हमारे जीवन का अस्तित्व है, जिस तरह एक पौधे को बड़ा होने के लिए पानी की आवश्यकता होती है उसी तरह हमारे जीवन में एक पिता की साये की आवश्यकता होती है। माँ हमें जन्म देती है लेकिन पिता हमारा पालन-पोषण करते हैं, वह बिना किसी स्वार्थ और शर्त के हमारी छोटी सी छोटी खुशियों का ध्यान रखते हैं। आप भी अपने पिता को Father Quotes in Hindi एवम् Emotional Quotes on Father in Hindi भेज कर उन्हें खुश कर सकते है।
“जलती है किसी और को उजाला देने के लिये, बाती भी किसी पिता से कम नहीं होती।”
पिता एक एहसास होता है जो किसी भी शर्त से बंधा नहीं होता, हमारी हर खुशी और गम में हमारे साथ होता है। हमें छोटी सी भी परेशानी होती है तो हम माँ को याद करते हैं और हमारे मुंह से माँ निकलता है किंतु जब भी कोई बड़ी मुसीबत आ जाए तो हमारे मुंह से अरे बाप रे निकलता है। एक पिता ढाल बनकर हमारे सामने खड़े हो जाते हैं क्योंकि पिता एक सुरक्षा का वादा है जो कभी किसी और से नहीं मिल सकता है।
जब माँ को पता चलता है कि वह माँ बनने वाली है तो जितनी खुशी उसे को होती है, उससे कहीं ज्यादा खुशी एक पिता को होती है। माँ हमें 9 महीने अपने पेट में ढोती है और जो हमें अपने दिमाग में ढोता है वह एक पिता होता है। जब हम इस दुनिया में आते हैं तब हमें कुछ पता नहीं होता लेकिन एक पिता जन्म से ही हमारे भविष्य के बारे में सोंचते है और हमारा भविष्य बनाने के लिए वह अपनी इच्छाओं को समाप्त कर देते हैं, अपनी भावनाओं को मार देते हैं।
“पिता हमें चलना सिखाते हैं, बोलना सिखाते हैं, वह हमारे मित्र, शिक्षक, साथी, रक्षक सब होते हैं।”
दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल को छूने लेने वाली Father Quotes in Hindi लेकर आये है जिसके साथ आप अपने Father से कितना प्यार करते है ये उन्हें इज़हार कर सकते है। Pita Shayari पिता शायरी एवम् Shayari On Father हम आपके लिए चुन कर लाये है जो आपके Father को बहुत पसन्द आयेगी। अगर आप चाहे तो Father Quotes in Hindi | Emotional Quotes on Father in Hindi collections को आप अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर शेयर कर सकते है उन्हें भी ये बहुत पसन्द आयेगी।
Father Quotes in Hindi | पिता शायरी हिन्दी में
“दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।”
“पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।”
“जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर, ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।”
“बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है, किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।”
“मुझे रख दिया छाँव में, खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।”
“क्या कहूँ उस पिता के बारे में, जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में, पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है, आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।”
“फुल कभी दोबारा नहीं खिलते, जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते, मिलते है लोग हजारों दुनिया में, पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।”
“मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।”
“अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, मुझे फिर राह दिखाना पापा, आपकी ज़रुरत हर कदम पर होगी, नहीं और कोई आपसे बेहतर चाहने वाला।”
“हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा, मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा, जब मे रुठ जाती हूँ, तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा, गुडिया हु मैं पापा की, और मेरे सबसे प्यारे दोस्त हॆ पापा।”
Emotional Quotes on Father in Hindi | Pita Shayari
पिता एक उम्मीद और आश होता है जब हमें कुछ चाहिए, चाहे वह खिलौना हो, किताबे हो, कपड़े हो हमें एक उम्मीद होती है कि पिता हमें दिला देंगे, चाहे उनके पास पैसे हो या ना हो वह कभी अपने बच्चों को किसी भी चीज के लिए मना नहीं करते हैं।
अगर परिवार पर कोई मुसीबत आ जाये तो यह विश्वास होता है कि पिता सब कुछ संभाल लेंगे उनसे ही तो हिम्मत और हौसला मिलता है।
“धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।”
“पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार, मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार।”
“कंधो पर झुलाया, प्यार से कंधो पर घुमाया, पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।”
“प्यारे पापा के प्यार भरे, सीने से जो लग जाते हैं, सच कहती हूँ विश्वास करो, जीवन में सदा सुख पाते हैं।”
“बिता देता है एक उम्र, अपनी की हर एक आरजू पूरी करने मे, उसी पापा के कई सपने, बुढ़ापे में लावारिस हो जाते है।”
Father Quotes in Hindi | Shayari On Father
पिता बाहर से जितने भी सख्त हो पर अंदर से उतने ही नर्म होते हैं। बचपन मे पिता के द्वारा लिये गये सख्त फैसले ही हमें जीवन में आगे कामयाब बनाते हैं। क्योंकि पिता ही है जो हमेशा हमारा भला सोंचते है और पिता ही ऐसा शख्स है जो चाहते है कि उनके बच्चे उनसे भी आगे और उनसे भी ज्यादा कामयाब इंसान बने।
इस धरती पर पिता बच्चों के लिए साक्षात भगवान है, पिता अमीर हो या गरीब, शिक्षित हो या अशिक्षित किन्तु रात दिन एक करके वो मेहनत करते है और अपने बच्चों की सुख-सुविधाओं को पूरा करते है औरबच्चों के जन्म से लेकर उनकी पढ़ाई तक उसके कॉलेज जाने तक का सफर मे सभी सुविधाएं प्रदान करतें है।
“मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आखों में पल रहे थे, मेरे लिए खुशियों का आशियाना वो हर पल बुन रहे थे।”
“आज भी वह प्यारी सी मुस्कान याद आती है, जो मेरी शरारतो से पापा के चेहरे पर खिल जाती थी।”
“बिना उसके ना एक पल भी गंवारा है, पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है।”
“नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, जिंदगी पूरी हो जाती हैं अगर पिता का साथ होता हैं।”
“दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।”
“मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की ऊँगलियों से, ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर, चलना सिखाया था।”
“नींद अपनी भुला के सुलाया हमकों, आंसू अपने गिरा के हँसाया हमको, लिए गोद में झुलाया हमको, जीवन की हर ख़ुशी से पापा आपने मिलाया हमकों।”
Father Quotes in Hindi | Shayari On Dad In Hindi
हर बच्चा शायद अपने पिता जैसा बनना चाहता है क्योंकि पिता ही उनके Idol Person होते हैं और पिता से ही हमें विश्वास, धैर्य, प्रेम, गंभीरता, आत्म सम्मान और अनुशासन का ज्ञान सीखने को मिलता है।
पिता जितना प्यार कोई और नहीं कर सकता है पिता ही ऐसे शख्स हैं जो गलतियां होने पर भी प्यार से समझाते हैं मां के जैसे छोटी-छोटी चीजों पर डांटते नहीं है।
“खुशियों से भरा हर पल होता हैं, जिन्दगी में सुनहरा हर कल होता हैं, मिलती हैं कामयाबी उन को, जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं।”
“पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं, तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं, ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं, पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।”
“बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती, सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती, जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।”
“एक बेटा तब तक अपने पिता के प्यार को नहीं समझ सकता, जब तक वो एक पिता न बन जाये।”
“हर बेटी के भाग्य में एक पिता होता है, पर हर पिता के भाग्य में एक बेटी नहीं होती।”
“इस धरती पर एक माता पिता ही हैं, जो हमसे निस्वार्थ प्यार करते हैं।”
Father Day Quotes in Hindi | Father Quotes in Hindi
जीवन में संयम होना बहुत आवश्यक है धैर्य और संयम हमें अपने पिताजी से सीखने को मिलता है, चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थिति हो पिता अपना नियंत्रण नहीं खोते हैं और बहुत शांत होकर दिमाग से अपना कार्य सफलतापूर्वक करते हैं।
जितनी गंभीरता एक पिता में होती है शायद उतनी किसी में नहीं, पिता जाहिर नहीं होने देते किंतु वह हर छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं और उसे गंभीरता से सोचते हैं।
पिता अगर आजादी देते हैं तो अनुशासन में रहना भी सिखाते हैं, पिता से ही हमें अनुशासन में कैसे रहना है यह सीखने को मिलता है और अनुशासित रूप से अपना कार्य कैसे करना है।
“मैं जब भी गिरने लगता हूँ, अपने पिता का हाँथ थामने से पहले, वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।”
“पिता नारियल की तरह होते हैं, भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें, पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।”
“दुनिया के दो सबसे असंभव काम माँ की ममता, और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।”
“जब मैं छोटा था तब मैं वह करता था जो मेरे पिताजी चाहते थे, और अब मैं वह करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है।”
“एक पिता अपने बच्चे को हारा हुआ नहीं देख सकता, पिता अपने बच्चे का उत्साह तब तक बढ़ाता रहता है, जब तक बच्चा जीत नहीं जाता।”
“अपने परिवार को छाँव देने के लिए एक पिता धूप में जलाता है।”
“जब मै सुबह उठा, तो कोई बहुत थक कर भी, काम पर जा रहा था, वो थे पापा।”
“बच्चे मेरी ऊँगली थामे, धीरे -धीरे चलते थे, फिर वो आगे दौड़ गये, मैं तन्हाँ पीछे छूट गया।”
Father Quotes in Hindi | Emotional Father Daughter Quotes in Hindi
जिस तरह घर बनाने के लिए एक पिल्लर का बहुत महत्व होता उसी तरह हमारे जीवन में एक पिता का बहुत महत्व है, जिस तरह पिल्लर एक घर को खड़ा करके रखता है उसी तरह एक पिता भी पूरे परिवार का आधार स्तंभ होता है जिसके होने से हमारे जीवन में खुशियां ही खुशियां होती है।
पिता से बढ़कर इस दुनिया में हमारे बारे में अच्छा कोई नहीं सोच सकता क्योंकि पिता वह व्यक्ति है जिसकी हाथ की लकीरें मिट जाती है बच्चों की हाथ की लकीरें बनाते-बनाते, इसीलिए हर बच्चों को अपने पिता को महत्व देना चाहिए, उनकी इज्जत करें, उन्हें ऐसा एहसास दिलाना चाहिए कि वह हम बच्चों के लिए कितना महत्व रखते हैं उनकी हमारी जीवन में कितनी अहमियत है और उनके बिना हमारा जीवन अधूरा है।
“नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं, ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं।”
“न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं, पिता हैं तो हमेशा बच्चो का दिल शेर होता हैं।”
“पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है, सूरज गर्म जरूर होता है लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।”
“मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत ही है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत ही है, पापा किसी खुदा से कम नहीं होते हैं, क्योकि मेरी ज़िन्दगी की खुशी पापा की बदोलत ही हैं।”
“आँखों के सामने हर पल आपको पाया है, अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है, आपके बिना हम जियें भी तो कैसे भला, अपनी जान के बिना भी कोई जी पाया है।”
“एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है, पिता सदा हमारा ध्यान रखते है, और निस्वार्थ प्यार करते हैं।”
“अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ, तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ, मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ।”
Father Quotes in Hindi | Quotes on Father in Hindi
भगवान ने भी एक पिता पर विश्वास किया है तभी तो उन्होंने पिता को हमारे जीवन का आधार बनाया है और उन्हें एक परिवार का मुखिया बनाया है। हमें ईश्वर की इस देन को मान सम्मान करना चाहिए क्योंकि पिता ही हमारी जागीर है, उनसे ज्यादा इस दुनिया में कोई अमीर नहीं है और हर बच्चों को इस जागीर को प्यार से अपने पास संभाल कर रखना चाहिए।
“पिता का हाथ अगर हमारे कंधे पर हो तो हम इस दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हैं।”
जिस तरह बचपन में पिता हमें उंगली पकड़कर पूरे घर में धुमाते, हम सो जाते तब हमें कंबल ओढ़ाते और प्यार से हमारे सिर को सहलाते उसी तरह हमें भी अपने पिता की सेवा करनी चाहिए, उनके बुढ़ापे का सहारा बनना चाहिए क्योंकि आज हम जो भी हैं यह शोहरत, यह दौलत सब अपने पिता की बदौलत की है।
“वह पिता है जो साये की तरह हमारे साथ साथ चलते हैं, उसी तरह हमें भी अपने पिता की परछाई बनकर चलना चाहिए।”
Final Thought
माता-पिता का प्यार अनंत होता है उनका हमेशा सम्मान और उनपर अभिमान करें, क्योंकि माता-पिता के प्यार को बाँटा नहीं जा सकता और ईश्वर भी उनके आशीर्वाद को काट नहीं सकता इसीलिए माता-पिता की सेवा करना ही पूजा है। तीर्थ धाम घूमने से ईश्वर नहीं मिलते, माता-पिता की सेवा करने से ईश्वर मिलते हैं, क्योंकि माता-पिता के आशीर्वाद से ही जीवन जन्नत है।
दोस्तो, हम आशा करते है कि यहाँ पर दिये गए सभी Father Quotes in Hindi एवम् Quotes on Father in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Pita Shayari हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुन कर ले आये है। इन सभी Father Quotes in Hindi तथा Emotional Quotes on Father in Hindi को आप अपने Father के सामने बोलकर उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास स्थान मुक़म्मल कर सकते है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Father Quotes in Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- BEAUTIFUL MAA SHAYARI IN HINDI 2020 | माँ ऐसी भी होती है..!
- BEST BROTHER SHAYARI IN HINDI | BHAI SHAYARI | भाई पर शायरी
- BEST SISTER QUOTES IN HINDI | SISTER LOVE STATUS | भाई – बहन पर शायरी
- BEST LOVE SHAYARI FOR WIFE IN HINDI 2020 | लव शायरी हिन्दी में पति और पत्नी के लिये…!
- DOSTI STATUS HINDI – BEST YAARI DOSTI STATUS FOR WHATSAPP & FACEBOOK
Wow… such a beautiful lines. guys… I truly believe so… I do have some of my point of views on this.. happy to share with you…… father quotes in hindi