इस भीड़ भाड़ से भरी दुनिया में हर एक व्यक्ति अपने कार्य को लेकर बहुत व्यस्त हैं। उसके पास खुल के हंसने तक का समय नहीं है या यूं कहिए कि आजकल लोग खुलकर हँसना ही भूल गए हैं। तो आइए मेरे प्यारे दोस्तों हम आपके लिए Funny Shayari का प्यारा सा कलेक्शन लाए है जिसे पढ़कर आपकी होठों पर मुस्कान आ जाएगी और आपके जीवन का हर पल मस्ती से भरा होगा।
अगर आप दूसरों से अलग कुछ करना चाहते हैं तो अपने दुख की घड़ी में भी मुस्कुराते रहिए और Funny Shayari in Hindi के द्वारा दूसरों को भी हंसाते रहें। क्योंकि उदास होने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता। हँसना स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गुणकारी और लाभदायक होता है, यह बहुत सी बीमारियों को आपके आसपास भी आने नहीं देता। इसलिए जीवन में हमेशा खिलखिलाते रहिए और लोगों को भी अपने मजाकिया अंदाज से खिल खिलाने का मौका दीजिए। जब आप दूसरों की मुस्कुराने की वजह बनेंगे या आप के कारण किसी के होठों पर मुस्कान आ जाए तो आपको दिल से बहुत ही सुकून महसूस होगा और आपकी यही आदत आपको दूसरों से खास बनाएगी।
आज के समय में हम किसी भी परिस्थिति को बहुत गंभीरता से लेते है। हमेशा उसी समस्या के बारे में सोचते रहते हैं जिसके कारण हमारे दिमाग में तनाव बना रहता है। हम नकारात्मक विचारों की ओर खिंचे चले जाते हैं और दिमाग में सिर्फ नकारात्मक विचार ही चलते रहते हैं। हमें ऐसा लगता है कि बस इस परेशानी का समाधान हम नहीं कर सकते, जिससे हमारा दिमाग पूरी तरह से तनाव में उलझ कर रह जाता है और हम इससे बाहर नहीं निकल पाते हैं। जिसे हमारा जीवन एक गहरी खाई में लुप्त हो जाता है। आप की इसी परेशानी में Funny Hindi Shayari आपको तनाव मुक्त रखने की कोशिश कर सकते हैं।
Funny Shayari on Friends | Funny Love Shayari
“तेरा प्यार पाने के लिए मैंने कितना इंतज़ार किया, और उस इंतज़ार में न जाने कितनों से प्यार किया।”
“जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला, दोस्ती के नाम पर हौवा निकला, जो रोकते थे हमें शराब पीने से, आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।”
“हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं, कल उसके बाप ने मारा था, आज भाई आये हुए हैं।”
“बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह, खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो, सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं, गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।”
“अर्ज किया है…
वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी, मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।”
“तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी, तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी, दिल करता है जल जाये, तुम्हारी शायरी वाली डायरी।”
“ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है, तो किसी के लिए प्यार का एहसास है, हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है, क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।”
“अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद, मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद, मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए, एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद।”
“ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे, यह सर्दी के मौसम में अक्सर नहाया नहीं करते।”
“इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं, कोई हँसता है तो कोई रोता है, पर सबसे सुखी वही होता है, जो शाम को दो पैग मार के सोता है।”
Shayari Funny | Funny Shayari in Hindi
जीवन जीना बहुत आसान है किंतु हम सोच सोच कर इसे बहुत ही जटिल और कठिन बना देते हैं। जीवन में संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलता, लेकिन जब संघर्ष करना ही है तो उदास और दुखी मन से क्यों किया जाये जब हम इसे हँसकर, मुस्कुराकर और खुशी मन से भी कर सकते है। क्योंकि यदि आप खुश मिजाज रहेंगे और दिल से खुश रहेंगे तभी आप अपने कार्य को पूरे लगन से कर सकते हैं। Sher O Shayari Funny आपके थकावट भरी जीवन में ऊर्जा का कार्य करेंगे जिससे आपका मन हमेशा प्रसन्न रहेगा।
“उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब, जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया।”
“शादी करने वाले क्यों फटे में पैर फँसाया, बाजार में दूध क्या काम था, जो भैंस खरीद के लाया।”
“किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं, वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं, कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो, बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।”
“जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं, चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं।”
“यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना, ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।”
“मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई, मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना, तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।”
“टीचर – इतने दिनों से कहां थे,
पप्पू – सर बर्ड फ्लू हो गया था,
टीचर – लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ,
पप्पू – गुस्से में आपने इंसान समझा ही कब है रोजाना मुर्गा बनाते हो।”
“न जाने कब कोई अपना रुठ जाये, न जाने कबकोई अश्क आँखों से छूटजाये, कुछ पल हमारे साथ भी मुस्कुरा लिया करो ऐ दोस्त, न जाने कब तुम्हारे दांत टूट जाएँ।”
“पति – मुझे अजीब सी बीमारी हुई है, मेरी बीवी जब बोलती है तो मुझे सुनाई नहीं देता
हकीम – माशाल्लाह ये बीमारी नहीं ये तुम पर खुदा की रहमत है।”
“गर्लफ्रेड – अरे जानु कोई फनी शायरी सुनाओ ना,
बॉयफ्रेंड – डायन सा चेहरा तेरा चूडेल सी तेरी मुस्कान है,
रंग तेरा देख के रूप तेरा देख के भेंस भी हैरान है।”
Funny Friendship Shayari | Funny Hindi Shayari
कहा जाता है हँसना मुस्कुराना लाखो बीमारी से दूर रखता है। कोई बीमार हो, किसी को कोई परेशानी हो, किसी का सेहत हमेशा खराब रहता हो या फिर कोई अपने जीवन से खुश ना हो तो इन सभी परेशानियों का एकमात्र इलाज है हंसना और हंसाते रहना क्योंकि हँसने से आप हमेशा दुरुस्त और तंदुरुस्त बने रहते हैं। किसी भी प्रकार का रोग आपके नजदीक नहीं आता है और आप दिल से हमेशा प्रसन्न रहते है। जिससे आप अपने जीवन में आने वाले किसी भी बदलाव का आप हँसते-हँसते सामना कर सकते है।
“हमने तो तेरे इश्क़ में रो रो कर दरिया बहा दिए, तू इतना बेवफा निकला कि, हम उस दरिया में नहा लिए।”
“हमने तो चारो तरफ पढ़ाई का माहौल बनाया है, लेकिन फिर भी एग्जाम में अंडा ही आया है, हम तो यूँ ही चल देते हैं बिना मुंह धोये ही एग्जाम में, साले दोस्त कहते हैं ये तो बहुत पड़के आया है।”
“मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों, मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।”
“उन्होंने आज हम पर तिरछी नज़र डाली, तो हम मदहोश हो गए, बाद में पता चला नज़र ही तिरछी है, तो हम बेहोश हो गए।”
“आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है, ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है, किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो, मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है।”
“वो कहती है अपने भाइयों से, मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो, बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।”
“यारों हम उन्हें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, और वो हमें मुड़ मुड़ कर देखते रहे, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, हम उन्हें, वो हमें, क्योंकि परीक्षा में न उन्हें कुछ आता था न हमे।”
“ये महफ़िल ये दुनिया मेरे काम की नही और मेरे पास जितनी भी सिमें हैं एक भी मेरे नाम की नही।”
“इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है, हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है, हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया, देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है।”
“मेरा दिल बहुत उदास है तेरे न होने से, तू लौट कर आजा किसी भी बहाने से, देख तो मेरे घर का क्या हाल है, कितना कचरा जमा है तेरे न आने से।”
Shayari in Hindi Funny | Funny Shayari for Friends
आपने देखा होगा कि जब आप खुश रहते हैं तब आपको हर एक चीज अच्छी लगती है। आप दूसरों से भ बहुत प्रेमपूर्वक व्यवहार करते हैं। जिसे लोग आपको बहुत पसंद करते हैं और आपका आदर सम्मान करते हैं। अगर आपको किसी चीज को लेकर कोई परेशानी हो तो Funny Shayari पढ़कर आप ठहाके लगा लगा कर हँसीए तो देखिएगा एक पल के लिए आपको वह परेशानी याद ही नहीं रहेगी।
वैसे ही अगर आप कहीं जा रहे हो और राह में कोई आपका जान पहचान वाला मिल जाए और आपको देखकर हल्का सा मुस्कुराए तो आपको कितनी खुशी मिलती है तो सोचिए! यह छोटे-छोटे पल आपको इतनी खुशी दे सकते हैं तो अगर आप जीवन भर ऐसे ही हँसते मुस्कुराते रहेंगे तो बड़े से बड़ा संघर्ष भी जीवन में आपको बहुत छोटा लगेगा।
“वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं, वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं, जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं।”
“अर्ज किया है…
खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था, खिड़की से झाँक के देखा तो रास्ते में कोई नहीं था, वाह वाह… फिर रास्ते में जा कर देखा, तो खिड़की पर कोई नहीं था।”
“अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे ऐ जाने तमन्ना, खुदा कसम, अगली बार खाने में बाल आया तो, सजनी से गजनी बना दूंगा।”
“किस-किस का नाम लें, अपनी बर्बादी मेँ, बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ।”
“मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत, वो तो आँखों से वार करती हैं, मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है, वो तो मुझ से भी प्यार करती है।”
“वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको, तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।”
“शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं, ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं, एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी, अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।”
“धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी, सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।”
“आज तुम पे आँसुओं की बरसात होगी, फिर वही कडकती काली रात होगी, एस.एम.एस. न करके तूने जो दिल दुखाया मेरा, जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी।”
Funny Shayari in Hindi | Comedy Shayari
चार लोगों के बीच व अपने दोस्तों के साथ जब हम बैठते हैं तो हमारे दिमाग में बस एक ही सवाल चलता है कि हम ऐसा क्या करें कि सब हमारी प्रशंसा करें और हमारे अंदाज को लोग याद करें। तो मेरे प्यारे मित्रों यह सोचकर आप परेशान मत होइये क्योंकि हम आपके लिए Funny Shayari लाए हैं जिसे पढ़कर आप स्वयं हँसते हँसते लोटपोट हो जाएंगे और यह Funny Status अपने मित्रों को भेज कर उन्हें भी खुल कर हँसने पर मजबूर कर देंगे। जिससे आपके मित्र हमेशा आपकी ओर आकर्षित रहेंगे।
“अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे, तड़प रहा हूँ अब और न इंतज़ार दे, अपनी आवाज नहीं सुनानी तो मत सुना, कम से कम एक मिस काल ही मार दे।”
“जब सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती हो, कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो, वो तो घायलों को लेकर जाती है, और तुम घायल कर के जाती हो।”
“तेरी दुनिया में कोई गम ना हो, तेरी खुशियाँ कभी कम न हो, भगवान तुझे ऐसी आइटम दे, जो सनी लिओनी से कम ना हो।”
“दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने, प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने, होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में, ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।”
“हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी, कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले, जी भर के कभी ना पी पाया, क्योंकि जेब में पैसे कम निकले।”
“आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये, छोड़ो ये नफरत थोड़ा प्यार कीजिये, करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी, तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।”
“ये जो लड़कियों के बाल होते हैं, लड़कों को फ़साने का जाल होते हैं, खून चूस लेती हैं लड़कों का सारा, तभी तो इनके होंठ लाल होते हैं।”
“काश प्यार का इन्श्योरेंस करवाया जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता, प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, जो खर्चा होता उसका क्लेम दिलवाया जाता।”
“उम्मीदों की मंजिल डूब गयी, ख़्वाबों की दुनिया बह गयी, अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी, जब एक ख़ूबसूरत सी लड़की, तुझको ” भईया ” कह गयी।”
Final Thought
जीवन बहुत अनमोल है इसे दुःख और उदासी के साथ ना बल्कि हमेशा हर एक पल को आखरी पल समझकर मुस्कुराते हुए जियें क्योंकि खुशियां स्वयं चलकर नहीं आती हमें जीवन की हर छोटी-छोटी पलों में खुशियां ढूंढनी पड़ती है। जीवन में सुख और दुख तो लगा ही रहता है इसे आने से कोई नहीं रोक सकता किंतु इस सुख और दुख में खुशियां कैसे ढूंढा जाए यह सिर्फ और सिर्फ हमारे ही हाथ में होता है। इसीलिए हम कहते हैं कि अपने जीवन के हर पल को अपनी हँसी और खुशी से यादगार बना दीजिए। हमेशा हँसते रहिए और दूसरों के भी हँसने का जरिया बनिए क्योंकि जीवन में हँसी है तो खुशी हैं और खुशी हैं तो जीवन खुशहाल है।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Funny Shayari in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Funny Friendship Shayari हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Funny Shayari) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Suvichar In Hindi | बेस्ट सुविचार हिन्दी में 2020
- 60+ Best Education Quotes In Hindi शिक्षा पर महान व्यक्तियों के अनमोल विचार
- 100+ Best Life Quotes In Hindi | Life Changing Quotes – जिन्दगी जीने का तरीका
- 60+ Best Attitude Status Hindi For FB Status | Whatsapp Status | Instagram
- Dosti Status Hindi – Best Yaari Dosti Status For WhatsApp & Facebook