रात्रि अथवा रात का समय सूर्य अस्त से लेकर सूर्योदय के मध्य समय को रात्रि कहते हैं। रात्रि का आशय केवल रात होने से नहीं है अपितु रात प्राकृतिक का एक खूबसूरत और मनमोहक दृश्य है, जिसे देख और महसूस करके मानो ऐसा लगता है, कि दिन भर की थकान दूर हो गई हो और मन में नए विचारों का आगमन हो गया हो। तो आइए दोस्तों हमारे द्वारा लाए गए खूबसूरत से Good Night Shayari गुड नाइट शायरी को पढ़कर आपकी रात को और भी खूबसूरत बनाते हैं, जिससे आपका मन शीतल और आनंदित हो।
रात्रि के समय में नीले आसमान और उसमें रात्रि का राजा चांद और टिमटिमाते तारों को देखकर मस्तिष्क से सारी चिंताएं समाप्त हो जाती है। मन स्फूर्ति से भर जाता है और पूरा वातावरण शांत नजर आता है। इस रात्रि में टहलने से मानसिक प्रसन्नता व स्वर्गीय आनंद प्राप्त होता है एवं एक आत्मिक शांति महसूस होती है।
प्रकृति मानव जीवन को बहुत प्रभावित करती है, जैसे सूर्य की रोशनी जीवन में हमेशा सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, उसी प्रकार रात की रोशनी में बैठकर हम अपनी दिन भर की थकान को भूल जाते हैं और स्वयं को दुनियादारी से भूल कर प्रकृति को शांत मन से अपने बहुत करीब महसूस करते हैं जिसे हमें मानसिक शांति की अनुभूति होती है।
दिनभर के शोरगुल के बाद रात का समय ही ऐसा होता है जिसमें हम खुद को एकांत पाते हैं। सुबह से लेकर रात तक की दिनचर्या के बारे में सोचते हैं की हमने दिनभर क्या किया और क्या अनुभव किया? इन सब बातों पर विचार सिर्फ एकांत में ही एक व्यक्ति कर सकता है जो समय चांद की चांदनी भरी और टिमटिमाते तारों की बारात के नीचे ही मिल सकती है। और इस रात को और भी मनमोहक बनाने के लिए Good Night Shayari in Hindi का लुफ्त उठा सकते हैं ये आपको आपके सोच पर विचार करने में मदद करेगी।
आजकल व्यक्ति अपने कार्यो को लेकर बहुत व्यस्त रहता है। अपने परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाता, उसे अपने परिवार व दोस्तों से दूर रहना पड़ता है। जिससे कारण उसे इतना भी समय नहीं मिल पाता है कि वह फोन पर अपने प्रियजनों से बात कर सके। रात के समय आप अपने परिवार, दोस्तों व अपने चाहने वाले को प्यार भरी Good Night Shayari व Good Night Love Shayari भेज कर विश कर सकते हैं, जिसे उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा और आपके मैसेज को पढ़कर उनके होठों पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी और उनके Good Night Message के रिप्लाई को देखकर आपके दिन भर की थकान दूर हो जाएगी। जिससे रात में आपको उनके प्यार भरे सपने आएंगे और आपकी रात्रि शुभ हो जाएगी।
Good Night Shayari in Hindi | शुभ रात्रि शायरी
“चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है।” – शुभ रात्रि
“ये पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।” – Good Night
“शुगर का डर लोगों में इतना बढ़ गया है, मीठा खाना ही नहीं मीठा बोलना भी बन्द कर दिया है।” – शुभ रात्रि
“इस तरह से आप सताते हो हमें, भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें, रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ, तब जाके मेरे दिल की दुआ बन जाते हो आप।” – शुभ रात्रि
“आपके बिछड़ने का गम हम चुप-चाप सह लेंगे, आपकी जगह मेरे दिल मे नहीं, मेरी सासों में है, खुदा जाने हमें नींद आएगी या नहीं, पर आप चैन से सो जाऍं इसलिए आपको शुभ रात्रि करते हैं।” – शुभ रात्रि
“आसमां से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं, पर आपसे प्यारा कोई नहीं।” – गुड नाईट
“कोई दौलत पर नाज़ करता है, कोई शोहरत पर नाज़ करता है, जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज, वो किस्मत पर नाज़ करता है।” – शुभ रात्रि
“चॉंदनी बिखर गयी है सारी, रब से है ये दुआ हमारी, जितनी प्यारी है तारों की रोशनी, आपकी नींद भी हो इतनी ही प्यारी।” – शुभ रात्रि
“जल्दी सोना और जल्दी उठना इंसान को स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनाता है।” – GOOD NIGHT
“रात कफी हो चुकी है, अब चिराग बुझा दीजिए, एक हसीन ख्वाब राह देखता है आपकी, बस पलकों के परदे गिरा दीजिए।” – GOOD NIGHT
“हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में, इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।” – GOOD NIGHT
“हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है, हम सो नही पाते और रात सो जाती है, हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी, आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।” – GOOD NIGHT
“यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।”
“हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।” – Good Night
“ऐ पलक तू बन्द हो जा, कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी, दिन तो ऐसे ही निकल जाता है, कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।” – Good Night
“अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है, अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।” – Good Night
“ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है, लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।” – Good Night
Good Night Shayari Image | Good Night Love Shayari | Good Night Hindi Shayari
जिस तरह रात सौम्य और शांत होता है उसी तरह हर मनुष्य को अपने अंदर के अहंकार को निकाल कर फेंक देना चाहिए और स्वयं को हल्का करना चाहिए क्योंकि ऊंचाइयों को वही छू सकता है जो हल्का होता है। दिनभर आसमान में उड़ने वाले पंछी भी रात को स्थिर हो जाते हैं उसी तरह अगर आपको अपने सपनों को अपनी जीवन की सच्चाई बनानी है तो अपने मन को स्थिर व नियंत्रित बनाए रखिये।
“तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।” – Good Night
“तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है, रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।” – Good Night
“जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है, रात होते ही वो पलकों में उतर आता है, मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ, वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।” – Good Night
“अब यारो रात बहुत हो गई सो जाओ, किसी के मीठे मीठे ख्वाबों में खो जाओ, कोई आपका ख्वाबों में इंतज़ार कर रहा है, ज़रा उससे तो जाकर मिल कर आओ।” – Good Night
“सितारे जगमगाने के लिए रात का इंतज़ार करते हैं, और हम आपकी एक मुलाकात का इंतज़ार करते है, आपकी हमे याद आती है या नही ये हमे अंदाज़ा नही, लेकिन इस दिल के ख्याल आपकी ही याद का इंतज़ार करते हैं।” – Good Night
“इस जमाने को छोड़ो और मीठे सपनो में खो जाओ, किसी को अपना बनाने की कोशिश करो या किसी के हो जाओ, अगर ये सब कुछ आपसे न हो सके तो दुखी न होना, अब अपना चादर तकिया लो और सो जाओ।” – Good Night
“रात को चुपके से आती है एक परी, कुछ मीठे सपने लाती है एक परी, कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ, अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।” – Good Night
“हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।” – शुभ रात्रि
“रात है काफी, ठंडी हवा चल रही है, याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है, उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ, आंखे करो बंद और आराम से सो जाओ।” – गुड नाईट
“मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी, कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी, कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ, भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ।” – शुभ रात्रि
“सितारों में अगर नूर न होता, तन्हा दिल मजबूर न होता, हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते, अगर आप का घर दूर न होता।” – गुड नाईट
“जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है, रात होती है तो आँखों में उतर आता है, मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं, वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।” – गुड नाईट
“हो चुकी रात अब सो भी जाइए, जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए, कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।” – शुभ रात्रि
“तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है, एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है, यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर, मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है।” – शुभ रात्री
“हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को, हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।” – Good Night & Sweet Dreams
“कब उनकी आँखों से ईजहार होगा, दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा, गुजर रही है रात उनकी याद में, कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा।” – Good Night & Sweet Dreams
“चाँद को बिठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम, आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए, एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम।” – Good Night & Sweet Dreams
“आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ, आपके पास अपनी यादें भेज दूँ, सोने का हुआ है वक्त अभी, आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ।” – Good Night
Good Night Ki Shayari | Hindi Shayari Good Night | Good Night Shayari Hindi
जैसे चांद का काम रात को रोशनी फैलाना, तारों का काम रात को जगमगाते रहना और दिल का काम धड़कना होता है उसी तरह हमारा भी यह काम है कि आप हमारी Good Night Shayari व Good Night Quotes in Hindi पढ़कर आपकी प्यारी सी नींद में भी हल्की सी मुस्कुराहट रहें क्योंकि जिंदगी में कामयाबी की मंजिल के लिए ख्वाब जरूरी है और ख्वाबों को पूरा करने के लिए नींद, तो अपने ख्वाबों की पहली सीढ़ी चढिये और प्यारे से सपनों में खो जाइये और प्यारी सी नींद के साथ सो जाइये।
“तनहा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे, रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे, आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे, हम बस आपका इंतजार किया करेंगे।” – Good Night
“सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए, चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए, सो जाओ मीठे ख्वाबों मे आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।” – Good Night
“इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया, हैं खुशनसीब हम बहुत कि ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।” – Good Night
“जब रात तुम्हारी याद आती है, दूर चाँद में तुम्हारी सूरत नज़र आती है, ढूँढ़ते हैं हम तुम्हे रात भर अपने आस पास, ऐसे ही तनहा हर रात गुज़र जाती है।” – शुभ रात्रि
“रात आती है तारें लेकर, नींद आती है ख़्वाब लेकर, दुआ है ये मेरी कि नई सुबह आये कल, तुम्हारे लिए ढेर सारी खुशियां लेकर।” – गुड नाईट मेरे प्यारे दोस्त
“ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए, ये तारे सरे लोरी गा कर आपको सुलाए, हो आपके इतने पये सपने यार, की नींद में भी आप मुस्कुराएं।” – Good Night
“कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है, प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है, अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे, नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।” – Good Night
“जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है, और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है।” – शुभरात्रि
“एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे कि जब वह हमे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूँ?” – Good Night
“आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो।” – Good Night
“यादों के बक्से में बंद हो गया एक और दिन, ख्वाबों के पन्नों को खोल कर बैठी है रात फिर से।” – Good Night
“दुखो को कह दो अलविदा खुशियों पर हो जाओ फ़िदा, चंदा की चांदनी और तारों की बारात है सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है।” – शुभ रात्रि
“बेगानों का साथ कुछ समय का होता है, अपनों का साथ जिंदगी भर का होता है, मायूस ना हो मेरे अजीज, पलके उठा कर देख, कोई तुझे याद करके सोता है।” – शुभ रात्रि
“जिसने स्वयं को अपने अधीन कर लिया, वह व्यक्ति कभी हार नहीं सकता।” – शुभ रात्रि
“दिन की थकान न जाने कहाँ चली जाती है, जब माँ सिर पर हाँथ लगाती है।” – शुभ रात्रि
“हद से गुजर जाऊं हो नहीं सकता, तुम्हे कभी भूल नहीं सकता, दिन रात याद करता रहूं तुम्हे, कभी भूल जायूँ हो नहीं सकता।” – Good Night
“कल भी चाँद निकला बिलकुल आप जैसा, वही खूबसूरती, वही नूर, वही गरूर और आप की तरह दूर।” – शुभ रात्रि
Final Thought
दोस्तों भाग दौड़ के इस दुनिया में बहुत ही कम लोग है जिनके पास समय होता है। सभी लोग किसी ना किसी समस्या से गुजर रहे होते है। किसी को पैसे की समस्या, किसी को नौकरी की समस्या, किसी को पढाई में समस्या और बहुत से लोग है उन्हें अपने भविष्य की चिंता लगी रहती है। इन्ही सब समस्याओ को दूर करने के लिए एक हम पूरा दिन भाग दौड़ लगाते रहते है और रात को घर आने तक पूरी तरह से थक कर चूर हो जाते है।
दिनभर की भागदौड़ के बाद जब हम रात को सोने जा रहे होते है तब हमे उनकी याद आती है जो हमारे दिल के बहुत करीब होते है और रात का समय वह होता है जब हम अपने प्रियजनों व परिवार वालो को शुभ रात्रि विश करते है। शुभ रात्रि विश करना हमे अपने बड़ो व मित्रो के प्रति स्नेह और प्यार दिखता है और हमे उन्हें प्यार भरी Good Night Shayari भेज कर ही विश करना चाहिये क्योंकि सिर्फ Good Night लिख कर भेजना अच्छा नहीं लगता है। हमेशा हमे Good Night Shayari Image व Picture के साथ उन्हें विश करना चाहिए जिसे पढ़कर कर उन्हें भी ख़ुशी मिले और मीठे सपनो के साथ प्यारी सी नींद आये।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Good Night Shayari in Hindi एवम् Good Night Shayari Image आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Good Night Love Shayari और Good Night Shayari हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Good Night Shayari in Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
nice photos of खूबसूरत शुभ रात्रि, shubh ratri, गुड नाईट इमेज, good night images in Hindi