दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ प्रेरणादायक Karma Quotes in Hindi लाए हैं जिस से अवगत होकर आप यह जान पाएंगे कि कर्म ही हमारा परिचय है और इस कर्म को पूरी ईमानदारी से निभाना हमारे जीवन की परीक्षा है।
कर्म अर्थात क्रिया चाहे व्यक्ति शारीरिक रूप से कोई कार्य करें या मानसिक रूप से या फिर व्यक्तिगत रूप से अच्छे क्रिया का अच्छा परिणाम व गलत किया का बुरा परिणाम अवश्य होता है और इस परिणाम रूपी फल के प्रभाव को Karma कहते हैं।
ईश्वर ने हर व्यक्ति को दो हाथ, दो पैर और एक मुंह देकर इस पृथ्वी पर भेजा है, जिसके द्वारा हम अपने कार्यों को संपन्न कर अपनी जरूरतों को पूर्ण करते हैं क्योंकि कर्म ही पूजा है बिना कर्म के हमारा जीवन असफल है।
जो भी व्यक्ति अपने कार्य से प्यार करता है और अपने कार्य को मन लगाकर करता है वह जीवन में सफलता को प्राप्त करता है। कर्म ही जीवन का सार है बिना कर्म के जीवन बेकार है। इसीलिए हर व्यक्ति को अपने कर्म को प्रधानता देनी चाहिए क्योंकि बिना कर्म किए जीवन का कोई व्यक्तित्व और अस्तित्व नहीं है।
कर्म ही जीवन का मुख्य उद्देश्य है बिना फल की चिंता किए अपने कार्य को करते जाइए क्योंकि जो व्यक्ति अपने कर्म को सम्मान देता है जिंदगी उस व्यक्ति को सम्मान देने लायक बनाती है।
“कर्म करे किस्मत बने जीवन का यह मर्म, प्राणी तेरे हाथ में तेरा अपना कर्म।”
इस दोहे का अर्थ यह है कर्म करने से ही किस्मत बनती है और जीवन का यही रहस्य है। व्यक्ति के कर्म उसकी हाथों में ही होते हैं किस्मत का बनना और बिगड़ना इंसान के अपने हाथ में होता है नसीब को दोष देने से कोई लाभ नहीं है।
Do Karma Cleanse
हर व्यक्ति को अपने कर्म करने की पूरी आजादी है किंतु कर्म के परिणामों का चुनाव उसके हाथ में नहीं है। इसीलिए कहा जाता है कि व्यक्ति को अपने कर्म सच्चे और अच्छे करने चाहिए ताकि उसके परिणाम भी हमेशा लाभदायक हो क्योंकि आप जैसा कर्म करते हैं वैसा ही फल आपको परिणाम स्वरूप प्राप्त होता है। कर्म वह आईना है जो हमारा असली चेहरा हमें दिखाता है यह Karma Quotes in Hindi जीवन में आपको अपने कर्म के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा देते हैं।
Karma Quotes Hindi | Quotes on Karma in Hindi
“उच्च विचारों से ऊँचे कर्म होते हैं, और ऊँचे कर्मों से सर्वोच्च सफलता मिलती है।”
“भाग्य से, संयोग से कुछ नहीं होता, आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं।”
“कर्म से आदमी ऊँचा नीचा होता है, प्रभु सबको उसके कर्मफल से ऊँचा पद व मान मर्यादा देते हैं।”
“कर्म करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए कि उससे पछतावा होगा या प्रसन्नता प्राप्त होगी।”
“कर्मफल का त्याग ही सच्चा त्याग है, यही मुक्ति है।”
“प्रत्येक कर्म बीज के सामान होता है और जैसा आप बीज बोएंगे वैसा ही फल पाएंगे।”
“इंसान भाग्यशाली नहीं होता कभी भी जन्म से, उसका भाग्य बनता है कर्म से।”
“गर्व मत कर अपने धन पर, अगर कमाई तेरी कुकर्म की है।”
“कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है फल में नहीं, तुम कर्मफल का कारण मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म करने में रखो।”
“मेरे जीवन में अभी जो कुछ भी हो रहा है वह अतीत में मेरे ही कर्मों का परिणाम है, इसलिए, वर्तमान में केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन करें ताकि आपका भविष्य आपके जैसा ही सुंदर हो।”
“सृष्टि की हर रचना अपना कर्म निभा रही है, परन्तु यदि आप अपना कर्म सही से नहीं निभा रहे हैं तो आप प्रकृति के विरुद्ध जा रहे हैं जिसका परिणाम सर्वनाशी है।”
Karma Quotes in Hindi | Quotes About Karma
सही कर्म ही व्यक्ति को सही रास्ते पर ले जाता है। अगर आप सही हो तो कुछ भी आप को साबित करने की आवश्यकता नहीं है बस आप सही बने रहो चाहे परिस्थितियां जैसी भी हो गवाही वक्त खुद दे देगा। जो व्यक्ति परिस्थितियों और हालातों से मजबूर होकर और उससे घबराकर अपने कर्मों को बिगाड़ लेता है व गलत रास्ते पर चल पड़ता है। उसे अपने कर्मों पर भरोसा नहीं होता। वह व्यक्ति केवल फल के बारे में सोचता है इसीलिए Karma Quotes Hindi में कहा गया है कि कर्म करने से पूर्व फल की चिंता ना करें यदि आपके कार्य सच्चे और अच्छे हैं तो समय आपको आपकी सोच से ज्यादा अच्छा परिणाम देगी।
इसीलिए मुश्किलों से घबराएं नहीं क्योंकि मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती है और वे लोग बेहतर तरीके से उन मुश्किलों को अंजाम देने की ताकत रखते हैं। चाहे परिस्थितियां कुछ भी हो डट कर खड़े रहे सही समय आने पर खट्टी कैरी भी बदलकर मीठा आम बन जाती है उसी तरह आपके द्वारा किए गए छोटे-छोटे सच्चे कर्म परिणाम स्वरूप मीठे फल में परिवर्तित हो जाएंगे।
“यदि कोई आपसे घृणा करता है या आपसे लड़ता है, तो जान लें कि यह आपका अपना पिछला कर्म है जो आपके सामने खड़ा है।”
“आपकी हाथों की रेखाएं आपको वहां तक भेजेगी जहाँ तक उसे जाना है, परन्तु आपके कर्म आपको वहां तक ले जाएंगे जहाँ आपको जाना है।”
“अपने कर्म को सलाम करो, दुनिया तुम्हे सलाम करेगी! यदि कर्म को दूषित रखोगे तो, हर किसी को सलाम करना पड़ेगा।”
“सफल होना चाहते हो तो फल की नहीं अपने कर्म की चिंता करनी होगी।”
“भगवान् भी उन्ही का साथ देता है, जिनके साथ उनके अच्छे कर्म होते हैं।”
“जीवन ख़त्म होने के पश्चात आपका धर्म क्या है ईश्वर नहीं देखेगा, ईश्वर बस आपके कर्म देखेगा।”
“कर्मशील लोग शायद ही कभी उदास रहते हो, कर्मशीलता और उदासी दोनों साथ-साथ नहीं रहती है।”
“जीवन का फल कर्मानुसार मिलता है धर्मानुसार नहीं।”
“इस संसार में वही जीवित है जिसने यश एवं कीर्ति के कर्म किये।”
“फल प्राप्ति के लिए केवल सब्र करना आवशयक नहीं है, अपितु कर्म करना भी आवश्यक है।”
“कर्म का सारा दारोमदार अपने कन्धों पर रखो, और फल का सारा दारोमदार ऊपर वाले पर छोड़ दो।”
“कर्म चाहे अच्छा हो या बुरा हम अपने जीवन में जो करते हैं उसका परिणाम है, कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारे लिए दर्पण है जो हमने दूसरों के साथ किया है।”
“किस्मत से मिली सफलता तभी तक चलती है जब तक किस्मत चलती है परन्तु कर्म से मिली सफलता कभी ख़त्म नहीं होती है।”
Kismat Status | Karma Status
इंसान के कर्म करते ही उसका फल शुरू हो जाता है चाहे वह कार्य बड़ा या छोटा हो। हमेशा याद रखे छोटे कार्य का फल जल्दी मिलता है और बड़े कार्य का फल प्राप्त करने में समय लगता है। इसी कारण बहुत से व्यक्ति ऐसा सोचते हैं कि हम तो बस कार्य कर रहे हैं फल कुछ मिल ही नहीं रहा है किंतु ऐसा नहीं है यदि आपका कार्य दूसरों की भलाई के लिए है और आपके कार्य से किसी का बुरा नहीं हो रहा हो तो खुद पर और उस ईश्वर पर भरोसा रखिए आपको उसका परिणाम अच्छा ही मिलेगा। यह Karma Quotes in Hindi आपको जीवन में एक सही राह दिखाएंगे और कर्म ही जीवन का उद्देश्य है यह बताएंगे।
“आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक क्रिया के प्रति सावधान रहें, दूसरों के खिलाफ कुछ भी अच्छा या बुरा करने से पहले जितना संभव हो सके सोचें, क्योंकि कर्म बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।”
“अपने कर्म पर विश्वास रखिये राशियों पर नहीं, राशि तो राम और रावण की भी एक ही थी, लेकिन नीयति ने उन्हें फल उनके कर्म अनुसार दिया।”
“आपका भाग्य आपका भविष्य बताता है, परन्तु आपका कर्म आपका भविष्य बनाता है।”
“ये जरूरी तो नहीं कि इंसान हर रोज मंदिर जाए, बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की इंसान जहा भी जाए मंदिर वहीं बन जाए।”
“काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी, काम करते हुए सोचना सतर्कता और काम करने के बाद सोचना मूर्खता है।”
“जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक बुझ जाता है, उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है।”
“कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यही है कि आज अच्छा करो।”
“बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हैं हो जाते हैं और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।”
“सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।”
“कर्म वो आइना है जो हमारा असली चेहरा हमें दिखा देता है।”
“हर व्यक्ति को उसके कर्म करने की पूरी आज़ादी है लेकिन कर्म के परिणामों में चुनाव, उसके हाथ में नही।”
“कर्मा का नियम अत्यंत सीधा सा है जो आपने दिया है वह आपको वापस मिलेगा, और जो आपने छीना है वह आपके पास कभी सही सलामत नहीं रहेगा।”
“कर्म आपको याद दिलाता है कि आप जो कुछ भी करना चाहते हैं, विशेष रूप से अगर वह दूसरों के लिए अच्छा और प्रसन्न नहीं है, तो आपका करना उचित नहीं है।”
Karma Quotes in Hindi | Bad Karma Quotes
हम जैसा कर्म करते हैं वैसा ही हमें फल मिलता है। फिर भी हम ईश्वर को दोष देते हैं किंतु इसमें भगवान का कोई दोष नहीं है यह सब हमारे ही कर्मों का फल है। हम जैसा कार्य करेंगे वैसा ही हमें फल प्राप्त होगा। इसीलिए भाग्य और नसीब को दोष ना देते हुए अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए। क्योंकि कभी भी एक नकारात्मक क्रिया अन्य सकारात्मक क्रिया द्वारा मिटाई नहीं जा सकती हमें इन दोनों के अलग-अलग परिणाम भुगतने ही पढ़ते हैं। इसीलिए अपने कर्मों से डरिए ईश्वर से नहीं! ईश्वर तो माफ कर देता है किंतु कर्म कभी माफ नहीं करता।
“रोना मत क्योंकि कोई और आपको चोट पहुँचाता है, प्रतीक्षा करें और देखें कि कर्म आपके लिए कैसे बदला लेता है।”
“एक खुशहाल जीवन की कुंजी आपके जीवन में आपके द्वारा किए गए हर अच्छे काम है जो दूसरों को नुकसान पहुंचाए बिना है।”
“एक फकीर ने कहा था चिंता ना कर, वो भी रोयेगा जो आज तुझे रुला रहा है।”
“आपके कर्म ही आपकी पहचान है वरना एक नाम के हजारों इंसान है।”
“कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहा कोई ऑर्डर देने की जरुरत नहीं है, हमें वही मिलता है जो हमने पकाया है।”
“ईश्वर के फैसलों पर क्यों करते हो गिले शिकवे, सजा मिल रही है तो गुनाह जरुर हुए होंगे।”
“बदला लेने के लिए समय बर्बाद मत करो, आपको चोट पहुँचाने वाले लोग अंततः अपने कर्म का सामना करेंगे।”
“जब आप कुछ बुरा करते हैं, तो यह बाद में आपके पास आता है।”
“मुझे उम्मीद है कि मेरे कुछ करने से पहले कर्म आपके चेहरे पर थप्पड़ मारेंगे।”
“भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है, हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है।”
“किसी दिन लोग मुझसे पूछेंगे कि मेरी सफलता की कुंजी क्या है, और मैं बस कहूंगा, “अच्छा कर्म”।”
“जो आपके साथ गलत कर रहे हैं अगर आप भी उनके साथ कुछ गलत करने का प्रयास कर रहे हैं तो इसका मतलब है की आप दोनों ही कुकर्म कर रहे हैं।”
“कहते हैं जिन्दगी का आखरी ठिकाना ईश्वर का घर है, कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते है।”
Karma Quotes in Hindi | Buddha Quotes on Karma in Hindi
यह अटल सत्य हैं कि जैसे बछड़ा हजारों गायों में से अपनी मां को ढूंढ लेता है उसी प्रकार कर्म भी अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है। आज नहीं तो कल उसका फल उसे अवश्य मिलता है। इसीलिए अगर आप ऐसा सोचते हैं कि कोई भी गलत कार्य करके आप बच सकते हैं तो ऐसा कदापि नहीं हो सकता। आज नहीं तो कल कर्म अपना रास्ता ढूंढ ही लेता है। कर्म ही एक ऐसा चीज है जो बिना बताए और पूछे दस्तक दे देता है क्योंकि वह चेहरा और पता दोनों ही याद रखता है।
भाग्य से जितनी अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही आपको निराश करेगा और कर्म पर जितना विश्वास रखेंगे वह उतना ही आपको उम्मीद से अधिक देगा। इसीलिए भाग्य, नसीब, किस्मत और दूसरों से उम्मीद ना रखते हुए केवल अपने कर्म पर विश्वास रखिए। क्योंकि कर्म ही जीवन का असली श्रम है और हमें इस प्यारी सी जिंदगी में अपने श्रम से ही अपने किस्मत की लकीरों में रंग भरना है। Quotes on Karma in Hindi आपको जीवन के असली श्रम रूपी कर्मा के वास्तविकता से अवगत कराता है।
“कर्म करना बहुत अच्छा है, पर वह विचारो से आता है, इसलिए अपने मस्तिष्क को उच्च विचारो एवं उच्चतम आदर्शो से भर लो, उन्हें रात-दिन अपने सामने रखो, उन्हीं में से महान कर्मो का जन्म होगा।”
“दूसरे लोगों के दोषों को ना देखें ना ही उनकी गलतियों को, इसके बजाय अपने खुद के कर्मों को देखें कि आप क्या कर चुके हैं और क्या करना अभी बाकी है।”
“हर किसी को कर्म भोगना पड़ता है, अच्छा या बुरा कर्म की पहचान समय ख़ुद देता है।”
“इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नही, ऊपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही।”
“कर्म ही पूजा है और कर्तव्य पालन भक्ति है।”
“आप सभी से छुपा सकते हैं, लेकिन फिर भी, कर्म आपको देख रहा है।”
“हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि हम जो कुछ भी करते हैं, उसके परिणाम हमारी प्रतीक्षा करते हैं।”
“यदि आप दूसरों की भावनाओं को आहत करने से डरते नहीं हैं, तो डरें कि कर्म आपके साथ क्या कर सकता है।”
“कर्म जो किसी के भलाई के लिए किये जा रहे हो, उनका परिणाम कभी भी बुरा नहीं हो सकता।”
“जब तक जीवन चल रहा है अच्छे कर्म करते चलिए।”
“अच्छे कर्मों का मार्ग सीधा स्वर्ग से जा कर मिलता है।”
“तुम जो भी कर्म प्रेम और सेवा की भावना से करते हो, वह तुम्हे परमात्मा की ओर ले जाता है, जिस कर्म में घृणा छिपी होती है, वह परमात्मा से दूर ले जाता है।”
“अच्छे कर्म करने के बावजूद भी लोग केवल आपकी बुराइयां ही याद रखेंगे, इसलिए लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान मत दो अपने कार्य करते रहो।”
Karma Quotes in Hindi | Karma Quotes Hindi
आप कुछ भी करें यह मायने नहीं रखता मायने यह रखता है कि आप उस कार्य को कितने मन से कर रहे हैं। क्योंकि व्यक्ति का कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता यदि वह अपने कार्य को पूरे मन से करें और अपने कार्य की पूजा करें तो उसका असाधारण कार्य भी उसके यश का कारण बनता है। कर्म ही व्यक्ति की पहचान होती है, अच्छे कपड़े पहनने से व्यक्ति केवल अपने शरीर को छुपा सकता है लेकिन अपने कर्मों को नहीं। इसीलिए हर व्यक्ति को अपने कर्म शुद्ध और स्वच्छ रखने चाहिए क्योंकि उसके कर्म ही समाज में उसे दंडनीय व पुरस्कृत करते हैं।
“फल मनुष्य के कर्म के अधीन है, बुद्धि कर्म के अनुसार आगे बढ़ने वाली है, तथापि विद्वान और महात्मा लोग अच्छी तरह विचारकर ही कोई काम करते है।”
“जैसे फूल और फल किसी की प्रेरणा के बिना ही अपने समय पर वृक्षों में लग जाते है, उसी प्रकार पहले के किये हुए कर्म भी अपने फल-भोग के समय का उल्लंघन नहीं करते।”
“सही कर्म वह नहीं है जिसके परिणाम हमेशा सही हो, अपितु वह है जिसका उद्देश्य कभी गलत न हो।”
“मैं कर्म के बारे में बहुत कम जानता हूं, लेकिन एक बात मुझे यकीन है, यह कभी भी अपने लक्ष्य को पाने से नहीं चूकता।”
“इस दुनिया में कोई भी बेहतर नहीं जानता कि कल क्या होने वाला है, केवल ईश्वर और कर्म जानते हैं।”
“अपना धर्म निभाने से ज्यादा ज़रूरी अपने कर्मों को निभाना है।”
“भाग्य आपको मुसीबत से नहीं निकलता ऐसा करने का साहस केवल आपके कर्मों के पास है।”
“मनुष्य के कर्म ही उसके विचारो की सबसे अच्छी व्याख्या है।”
“कर्म तेरे अच्छे हैं तो किस्मत तेरी दासी है नियत तेरी अच्छी है तो घर में मथुरा काशी है।”
“जो बोयेगा वही पायेगा, तेरा किया आगे आएगा।”
“कर्मो से डरिये ईश्वर से नहीं, ईश्वर माफ़ कर देता है कर्म नहीं, अटल सत्य है कि जैसे बछड़ा सौ गायों में अपनी माँ को ढूंढ लेता है, उसी प्रकार कर्म अपने कर्ता को ढूंढ ही लेता है आज नहीं तो कल।”
“क्या आप कर्म से नहीं डरते? ठीक है, हो सकता है क्योंकि आप कभी नहीं अनुभव नहीं किया होगा कि कर्म कैसे काम करता है, लेकिन अगर आप डरते हैं, तो आप दूसरों के खिलाफ कुछ भी करने से पहले दो बार सोचेंगे।”
Karma Quotes Hindi | Karma Quotes in Hindi
व्यक्ति इस दुनिया में अकेला ही जन्म लेता है और अकेला ही मृत्यु को प्राप्त करता है। वह अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है। अतः जब हमें यह पता है कि आज नहीं तो कल हमारे बुरे कर्मों का फल हमें अवश्य मिलेगा तो हमें बुरे रास्ते पर जाना ही नहीं चाहिए और ना ही बुरे काम करने चाहिए। हमें हमेशा यह प्रयास करना चाहिए कि जीवन में लाख परेशानियां आए फिर भी हम अपने कर्म सही रखें और कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे दूसरों को परेशानी हो। हम स्वयं ऐसे बने कि जहां हम जाये वहा सब हमें प्यार करें और हमें याद करें और जहां हम पहुंच ना पाये वहां सब हमारा इंतजार करें।
“फलासक्ति छोड़ो और कर्म करो, आशा रहित होकर कर्म करो, निष्काम होकर कर्म करो! यह गीता की वह ध्वनि है जो भुलाई नहीं जा सकती, जो कर्म छोड़ता है वह गिरता है, कर्म करते हुए भी जो उसका फल छोड़ता है वह चढ़ता है।”
“मानव का सबसे बड़ा कर्म एवं धर्म मानवता है, जो उसे किसी भी हाल में नहीं त्यागनी चाहिए।”
“कर्म अपनी सम्पूर्ण आत्मा से कीजिए, आपको परमात्मा के दर्शन हो जाएंगे।”
“इंसान सब कुछ कापी कर सकता है लेकिन क़िस्मत और नसीब नही।”
“क़िस्मत भी उनका साथ देती है जिनके कर्म मज़बूत होते है।”
“निष्काम कर्म ईश्वर को ऋणी बना देता है और ईश्वर उसे सूद सहित वापस करने के लिए बाध्य हो जाता है।”
“अच्छे कर्मों के फल का बीज देरी से फल को उगाते है, परन्तु उनका फल अत्यंत पका हुआ एवं मीठा होता है।”
“परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता, जीवन के हर कदम पर हमारी सोच, हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है।”
“जब एक पक्षी जीवित होता है तो वह चींटियों को खा जाता है जब पक्षी मर जाता है चींटियाँ पक्षी को खा जाती हैं, समय और परिस्थिति किसी भी समय बदल सकते हैं या किसी को चोट पहुँचा सकते हैं, इसलिए अच्छे बनो और अच्छा करो।”
Final Thought
कर्म ही हमारा परिचय है। यह शरीर नश्वर है जिस तरह हम इस दुनिया में आए हैं उसी तरह यह शरीर भी एक दिन इस मिट्टी में मिल जाएगा और केवल हमारे कर्म ही रह जाएगें। चाहे भगवान राम हो या श्रीकृष्ण, कंस हो या रावण सब अपने कर्मों के परिणाम स्वरुप ही याद किए जाते हैं। कुछ की पूजा की जाती है तो कुछ जलाए जाते हैं, तो यह सब कर्म का ही लेखा-जोखा है। अतः हर व्यक्ति को सत्कर्म करने चाहिए जिससे उसके जाने के बाद भी दुनिया में उसका नाम और पहचान बना रहे और यही Karma Quotes in Hindi में बताया गया है।
कर्म ही जीवन है हर व्यक्ति अपने जीवन में सफलता को प्राप्त करना चाहता है किंतु सफलता के पीछे जो त्याग और तपस्या होती है उसे कोई नहीं करना चाहता। अतः जीवन की त्याग और तपस्या के समन्वय को पहचानीये और अपने कर्म की ओर अग्रसर होइये। इस कर्म रूपी तपस्या का परिणाम आपको लाभ के फल स्वरुप जरूर प्राप्त होगा। आपके इसी कामयाबी में यह Karma Quotes Hindi को आपके साथ है जो आपको समय-समय पर अपने कार्य के प्रति प्रेरित करेंगे।
मनुष्य जैसा कर्म करता है वैसा उसे फल मिलता है बिना कर्म ना ही संसार का सृजन होता है ना ही व्यक्ति के जीवन का व्यक्तित्व बनता है। बिना कर्म के शरीर की सुंदर काया किसी काम की नहीं है। इसीलिए यह संसार कर्म प्रधान है, कर्म ही शरीर के विकास एवं विनाश का कारण है। अच्छे कर्मों से काया और समाज दोनों का विकास होता है और बुरे कार्यों से इस काया रूपी जीवन और समाज दोनों का नाश होता है। इसीलिए नियत में रख मेहनत अपनी होठों पर रख मुस्कान बिना स्वार्थ कर्म करते जा फल देंगे भगवान।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Karma Quotes in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Karma Quotes Hindi हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Karma Quotes in Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-