माँ को शब्दों में परिभाषित करना संभव नहीं है, माँ से ही संपूर्ण सृष्टि का सृजन हुआ है। वह प्रकृति की तरह होती है जो सिर्फ निस्वार्थ भाव से देना ही जानती हैं जब हम इस दुनिया में आते हैं तब कुछ नहीं जानते हैं वह माँ ही होती है जो हमारा पालन-पोषण ऐसे करती है कि हम इस देश दुनिया को जानने समझने के काबिल और एक कामयाब इंसान बन कर अपना मुकाम हासिल कर सके।
माँ सुनने में जितना आसान शब्द है उसे समझना उतना ही मुश्किल है। माँ हमारे जीवन का आधार है माँ के बिना जीवन बेकार है, वह कहते हैं ना कि भगवान धरती पर स्वयं नहीं आ सकते हैं इसलिए उन्होंने माँ को बनाया और इस धरती पर भेजा कि वह हमारा ख्याल रख सके। दोस्तों हम आपलोगों को आज माँ के बारे मे, Maa Shayari के माध्यम से बताएँगे की माँ कितनी महान और अनमोल है जिसका कोई मोल नहीं है।
वह हमारी प्रथम गुरु होती है, वह पहला शब्द जब बच्चा बोलना शुरू करता है तब उसके मुख से माँ ही निकलता है। Maa अपने बच्चों को निस्वार्थ भाव से प्यार करती है उस को सही राह पर चलने का मार्ग दिखाती है, अच्छे बुरे की समझ सिखाती है। अपने सपनों को छोड़कर बच्चों के लिए वह सब करती है जो उससे बन पड़ता है, चाहे हम से लाखों गलती हो लेकिन माँ हमें माफ कर देती है, गलती होने पर वह हमसे नाराज भी होती है और जरूरत पड़ने पर मारती भी है, फिर अकेले में जाकर खुद रोने लगती है ऐसी होती है माँ।
माँ हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और Maa Shayari माँ शायरी के साथ हम अपने feelings को Maa को बता सकते है। क्योंकि माँ के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, माँ वह होती है जो दुखों और पीड़ा को सहन कर के अपनी जिंदगी खतरे में डालकर हमें इस दुनिया में लाती है और जन्म से जीवन की हर अवस्था में हमें प्यार दुलार करती है, माँ के बिना हमारा अस्तित्व अधूरा है। माँ से बड़ा शिक्षक, दोस्त और शुभचिंतक कोई नहीं है और उनके जितना प्यार करने वाला भी कोई नहीं है।
माँ से ही हमारा वजूद है चाहे हम दुनिया के लिए कितने ही बड़े हो लेकिन माँ के लिए हमेशा बच्चे ही रहते हैं और उनके जैसा प्यार और स्नेह इस दुनिया में कोई और दूसरा नहीं दे सकता। बचपन से ही अपने बच्चों को सच्चाई के मार्ग पर चलना सिखाती है और हमारे हर एक चीज का ध्यान रखती है। माँ चाहे अनपढ़ हो, चाहे उसे दुनियादारी की समझ ना हो, चाहे उसमें कोई गुण हो या ना हो लेकिन आज माँ के बारे में लिखते लिखते इतना तो मालूम हो गया कि चाहे जितना भी कोशिश और परिश्रम कर लो लेकिन स्वयं भगवान भी माँ के जैसा नहीं बन सकता।
Precious Things for Mother
दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ ऐसी दिल छूने वाली Maa Shayari in Hindi लेकर आये है जिसके साथ आप अपने Maa से कितना प्यार करते है ये उन्हें इज़हार कर सकते है। Maa Ke Upar Shayari और Maa Par Shayari हम आपके लिए चुन कर लाये है जो आपके माँ को बहुत पसन्द आयेगी। इन Maa Shayari Collections को आप अपने दोस्तों के साथ Facebook और WhatsApp पर जरूर share कीजियेगा।
Maa Shayari in Hindi | माँ शायरी हिंदी में
“पहली मोहब्बत की बात भले ही करता हो जमाना, मगर पहला प्यार तो माँ से शुरु होता है।”
“हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालो साल देखा है माँ को, उसके चेहरे पर न थकावट देखी, ना ममता में मिलावट देखी।”
“उसकी होठो पे कभी बद्दुआ नही होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नही होती।”
“जब कागज़ पर लिखा मैंने माँ का नाम, कलम अदब से बोल उठी, हो गए चारों धाम।”
“बंद किस्मत के लिये कोई चाभी नही होती, सुखी के उम्मीदों की कोई डाली नही होती, जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में, उसकी झोली कभी खाली नही होती।”
“करो दिलसे सजदा तो इबादत बनेगी, मॉ-बाप की सेवा अमानत बनेगी, खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता, तो मॉ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।”
“ना जाने क्या था “माँ” की उस “फूँक” में, हर “चोट” ठीक हो जाया करती थी, “माँ” की हल्की सी एक “चपत” ज़मीन को, सारा “दर्द” ही “गायब” कर दिया करती थी।”
“हजारो गम हो फिर भी मै ख़ुशी से फूल जाता हूँ, जब हस्ती है मेरी माँ मै हर गम भूल जाता हूँ।”
“मांगने पर जहाँ पूरी हर मन्नत होती है, माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।”
“इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।”
“किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता।”
Mother Day Shayari | Maa Quotes in Hindi
माँ ही एक ऐसी है जो अपने बच्चों का बुरा कभी नहीं चाहती, बच्चे की हर परिस्थितियों में उसकी स्थिति बनी रहती है। वह उनके हर अच्छे बुरे बातों को सुनकर समस्याओं का समाधान करती है और सही राह पर चलने की सलाह देती है।
वह हमारे जीवन को लक्ष्य देती है वह हमें अपने लक्ष्य से भटकने नहीं देती हैं अगर हम कुछ समय के लिए भटक भी जाएं तो वह हमारे कान पकड़कर सही राह पर ले आती है और अगर कभी हम हिम्मत हार जाएं तो हमारा हौसला बनती हैं।
माँ अपने बच्चों से दूर नहीं रह सकती लेकिन अगर बच्चा किसी कारणवश माँ से दूर रहना पड़े वो माँ ही होती है जो अपने बच्चो की सलामती के लिए दिन-रात ईश्वर से प्रार्थना करती है वह अपने बच्चे के लिए उपवास करती है वह दिल से अपने बच्चों के लिए भगवान से दुआ मांगती है कि हे प्रभु उसके बच्चे जहां भी रहे सुखी और सलामत रहे।
“माँ तेरे दूध का हक़ मुझसे अदा क्या होगा, तू है नाराज तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा।”
“न जाने क्यों आज के इंसान इस बात से अनजान हैं, छोड़ देते हैं बुढ़ापे में जिसे वो माँ तो एक वरदान है।”
“दुआएं मां की पहुंचाने को मीलों मील जाती हैं, कि जब परदेस जाने के लिए बेटा निकलता है।”
“शहर के रस्ते हों चाहे गांव की पगडंडियां, मां की उंगली थाम कर चलना मुझे अच्छा लगा।”
“एक माँ के दिल की आवाज –
कम से बच्चों के होंठों की हंसी की ख़ातिर, ऐसे मिट्टी में मिलाना कि खिलौना हो जाऊं।”
“उन्हों ने मुझे एक थप्पड़ मारा और खुद रोने लगी, सबको खिलाया और खुद बिना खाए सोने लगी।”
“जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।”
“माँ की बूढी आंखों को अब कुछ दिखाई नहीं देता, लेकिन वर्षों बाद भी आंखों में लिखा हर एक अरमान पढ़ लिया।”
“हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं, पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं।”
“जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया, मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया।”
“सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है, यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है।”
“हालात बुरे थे मगर अमीर बना कर रखती थी, हम गरीब थे यह बस हमारी मां जानती थी।”
“कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है, जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।”
Shayari on Maa | Maa Shayari in Hindi
सच्चे प्यार का नाम माँ है जहां निस्वार्थ प्यार है वह माँ है जहां कोई लालसा और मनसा नहीं है। माँ की समानता हम किसी से नहीं कर सकते हैं उसके जैसा इस विश्व में कोई नहीं है और ना कभी होगा।
माँ बचपन से ही अपने बच्चों की परवरिश ऐसे करती है कि वह समय के साथ साथ चलना और परिस्थितियों से लड़ना सीख सके। वह खुद भूखी रह जाती है लेकिन अपने बच्चों को कभी भूखा नहीं सोने देती, खुद फटे पुराने कपड़े पहन लेती है लेकिन अपने बच्चों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने देती है। वह अपने बच्चों के दिल की बात बिन बताए जान लेती है वह बच्चों की एक मुस्कान के लिए कुछ भी कर सकती है।
“उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया, तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया, मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी, सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया।”
“माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।”
“हजारो गम है जिन्दगी में, फिर माँ मुस्कराती है, तो हर गम भूल जाता हू।”
“माँ खुद भूखी होती है, मुझे खिलाती है, खुद दुःखी होती है, मुझे चैन की नींद सुलाती है।”
“कल माँ की गोद में, आज मौत की आग़ोश में, हम को दुनिया में ये दो वक़्त बड़े सुहाने से मिले।”
“है गरीब मेरी माँ फिर भी मेरा ख्याल रखती है, मेरे लिए रोटी और अपने लिए पतीले की खुरचन रखती है।”
“बालाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं, मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं।”
“नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है, एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।”
“शहर में आ कर पढ़ने वाले ये भूल गए, किस की माँ ने कितना ज़ेवर बेचा था।”
“मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता, अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता।”
“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तो, आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था।”
Shayari on Mother | Mother Shayari Images
इस दुनिया में माँ ही एक Real है इसलिए हम बच्चों को हमेशा अपनी माँ की Respect करनी चाहिए और हमेशा उनकी सेवा करनी चाहिए। जिस तरह माँ ने हमें अपने गोद में बड़ा किया और उंगली पकड़कर चलना सिखाया उसी तरह हमें भी अपने माँ के बुढ़ापे में उनकी सहारे की लाठी बनना चाहिए। जैसे माँ ने हमारी परवरिश में कोई कमी नहीं की वैसे ही हमें अपनी माँ की सेवा में कोई कमी नहीं करनी चाहिए और जैसे वो हमारे समस्याओ में हमारा साथ दिया उसी तरह हम बच्चों को भी उनके दुख में साथ देना चाहिए।
क्योंकि उनसे पूछो जिनकी माँ नहीं है, या उस नवजात शिशु से जो जन्म देते ही गुजर जाती है, उसका जीवन कैसे बीतता होगा जब जीने का आधार ही उनसे दूर हो जाता है। इसलिए माँ किस्मत वालों के नसीब में होती है वह बहुत कीमती है, ईश्वर का दिया हुआ वरदान है या यूं कहिए कि माँ स्वयं ईश्वर है।
“न जाने क्यों आज अपना ही घर मुझे अनजान सा लगता है, तेरे जाने के बाद ये घर-घर नहीं खाली मकान सा लगता है।”
“स्याही खत्म हो गयी “माँ” लिखते-लिखते, उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी।”
“देखता हूँ खुद को हमेशा माँ की आँखों में, यह वो आईना है जिसमे मैं कभी बूढ़ा नहीं होता।”
“हर पल में ख़ुशी देती है माँ, अपनी ज़िन्दगी से जीवन देती है माँ, भगवन क्या है माँ की पूजा करो जनाब, क्योंकि भगवान को भी जनम देती है माँ।”
“एक बेवफा को मैंने गले से लगा लिया, हीरा समझ कर काँच का टुकड़ा उठा लिया, दुश्मन तो चाहता था मुझको मिटाना मगर, माँ की दुआओ ने शफ़ी मुझको बचा लिया।”
“खयाल-ए-यार हर एक ग़म को टाल देता है, सुकून दिल को तुम्हारा जमाल देता है, ये मेरी माँ की दुआओ का फ़ैज़ है मुझपर, मैं डूबता हूँ तो समंदर उछाल देता है।”
“माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ, थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ, उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे, एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।”
“रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये, चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ, हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें, जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।”
“माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए, जिसको निगहों में बिठाया जाए, रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि, वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।”
“हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर, देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम, माँ तेरी गोद में मुझे, जन्नत का एहसास होता है।”
“घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया, माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया।”
“इस दुनिया में जितने रिश्ते, सारे झूठे बेहरूप, एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा, माँ है रब का रूप।”
“हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है, पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है।”
Final Thought
माँ को बहुत प्यार और दुलार से संभाल कर रखिए और हमें ईश्वर का शुक्रिया करना चाहिए कि उन्होंने हमें माँ दिया। उनके के लिए हम बच्चों को दुआ मांगनी चाहिए कि हे प्रभु! मेरी माँ को हमेशा सुखी रखना और उनकी आयु में वृद्धि करना, उन्हें हमेशा मेरे पास रखना ताकि उनका हाथ हमेशा मेरे सर पर बना रहे।
स्वयं भगवान से भी पूछा जाये कि, माँ और भगवान में श्रेष्ट कौन है? तो भगवान भी बोल देंगे कि माँ श्रेष्ट है और उनके जैसा कोई नहीं है ना ही हो सकता है। माँ के चरणों में स्वर्ग है इस लिए अपनी माँ को बहुत बहुत सारा प्यार दे, उनकी सेवा करें, उनका ध्यान रखें, उनको कभी दुखी ना होने दें, हमेशा उनके साथ साथ खड़े रहे तो भगवान भी आपसे खुश रहेंगे और हमेशा आप सब पर अपनी दया दृष्टि बनाए रखेंगे। माँ की जितनी व्याख्या करें उतना ही कम है उसको शब्दों में बंया पाना मुमकिन नहीं है क्योंकि माँ ही ब्रह्मांड की सृजनकर्ता है।
दोस्तो, आशा करते है कि यहाँ पर दिये गए सभी Maa Shayari एवम् Hindi Shayari on Mother Love आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी Best Shayari on Mother हम ख़ासतौर पर आपके लिए ही चुन कर ले आये है। इन सभी Maa Par Shayari तथा Maa Quotes in Hindi को आप अपने माँ के सामने बोलकर उनके दिल मे अपने लिए एक ख़ास स्थान मुक़म्मल कर सकते है।
आपलोगों को हमारा ये Article (Maa Shayari) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 50+ Beautiful Father Quotes In Hindi | पिता पर शायरी हिन्दी में…!
- Best Brother Shayari in Hindi | Bhai Shayari | भाई पर शायरी 2020
- Best Sister Quotes In Hindi | Sister Love Status | भाई – बहन पर शायरी
- Dosti Status Hindi – Best Yaari Dosti Status For WhatsApp & Facebook
- Best Love Shayari For Wife In Hindi 2020 | लव शायरी हिन्दी में पति और पत्नी के लिये…!
Very well written pooja..👌👌👌