सब्र, संयम और धैर्य ये सब सुनने में तो बहुत आसान है किंतु इन सब का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है। इन सब के बिना हमारा जीवन तो संभव है किंतु जीवन में शांति नहीं है। यदि आप भी एक खुशहाल जीवन की कल्पना करते हैं तो सब्र, संयम और धैर्य को अपनाइए और अपना जीवन आसान बनाइए। हम आप सभी को Sabar Shayari द्वारा यही बताना चाहते हैं कि आपकी बेसब्र सी जिंदगी में सब्र क्या मायने रखता है।
सब्र व्यक्ति के अंदर का वह गुण है, जिससे बुरे समय को दूर किया जा सकता है अथवा कितनी भी विपरीत परिस्थिति हो उसको संभाला जा सकता है। जीवन में यदि आपको कोई निर्णय लेना हो या किसी कार्य का परिणाम आना हो तो उसके लिए सब्र बहुत जरूरी है।
हमारे पूर्वज कह गए हैं कि कोई भी कार्य सब्र के साथ करना चाहिए। हां! सब्र के साथ कार्य करना थोड़ा कठिन लगता है लेकिन उस कार्य को करने के पश्चात सफलता ही मिलती है, तभी तो कहा जाता है कि सब्र का फल बहुत मीठा होता है, तो आप भी इस सब्र शायरी को अपने जीवन में उतारिये और अपना जीवन सफलता की ओर अग्रसर करिए।
Sabar Shayari | सब्र पर शायरी | Sabr Shayari
“सब्र बहुत था मेरे पास फिर भी वो, बेसब्र कर गई।”
“वक़्त के साथ उड़ो, सब्र के पंख लगा कर।”
“मोहब्बत आमादा थी बस इम्तिहान लेने में, और मेरे सब्र का बांध आज टूट गया।”
“ऐ मौत! क्या सुनाऊं अपने सब्र की कहानी, तू उम्र भर रही, मेरी कब्र की रवानी।”
“बेसब्र हुआ है सब्र मेरा, कर भी दे मुकम्मल इश्क मेरा।”
“पहले भी था सब्र अभी भी जारी है, कभी तो कहेगा वक्त आ तेरी बारी है।”
“आसान नहीं काम जो, सब्र उसका नाम है, मिलता नहीं हर एक को, यह वो मुकाम है, तू ख़ास है तो सब्र कर, तेरा यही इम्तेहान है।”
“जो हैरान है मेरे सब्र पर, उनसे कह दो जो आंसू जमीं पर नहीं गिरते, दिल चीर जाते हैं।”
“पलकों की हदो के तोड़ कर बहार आ गया, एक अश्क मेरे सब्र की तोहिन कर गया।”
Sabar Shayari in Hindi | Sabar ka Imtihan Shayari
सब्र के साथ किया गया कार्य कभी अनुचित परिणाम नहीं देता। जैसे – मान लीजिए आपको कोई निर्णय लेना है और आप बेसब्री में निर्णय ले लिए ऐसे में आपको केवल असफलता ही मिलेगी। इसीलिए कोई भी निर्णय सब्र के साथ सोच समझ कर लिया जाता है, जिससे आपको सफलता मिले और अगर कोई फैसला गलत भी हो जाए तो आपको इस बात का अफसोस ना रहे की आपने जल्दबाजी में निर्णय ले लिया था।
“सब करते हैं यहाँ खुशियों का इंतजार, जिंदगी सब्र के अलावा और कुछ नहीं।”
“मैंने वहां भी सब्र किया जहां मुझे जवाब देना चाहिए था।”
“ये इंसान की फितरत है साहब! मोहब्बत नहीं मिलती तो सब्र नहीं करते, अगर मोहब्बत मिल जाए तो कदर नहीं करते।”
“तुम ना होते तो सब्र कर लेते, पर तुम हो तो कैसे सब्र कर लें।”
“तू सब्र देख, मैं सितम देखता हूं।”
“भूल जाएंगे आपको जरा सब्र तो कीजिए, हो जाएंगे हम आपकी तरह इतना वक्त तो दीजिए।”
“वक़्त का तो काम है गुजरना बुरा हो तो सब्र करो, अच्छा हो तो दुआ करो।”
“सब्र एक एसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती, ना किसी के क़दमों में और ना किसी की नज़रों में।”
“ख़ुशी थोड़े समय के लिए सब्र देती है, लेकिन सब्र हमेशा के लिए ख़ुशी देता है।”
Sabar Quotes in Hindi | Sabr Quotes in Hindi
जिंदगी में कई तरह के दिन आते हैं कभी अच्छे दिन आते हैं तो कभी बुरे दिन आते हैं। यदि जीवन में कभी ऐसा मोड़ आए जहां आपका सब कुछ बर्बाद हो गया हो और आपके साथ कोई ना हो तो, एक सब्र ही है जो आपको इससे बाहर निकाल सकता है। आपको इस बुरे हालात में Sabr Shayari पढ़कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
“जब सब्र आ जाये तो कुछ भी छीन जाये फ़र्क नहीं पड़ता।”
“सब्र का घूंट दूसरों को पिलाना कितना आसान लगता है, लेकिन जब खुद को पीना पड़ता है तब कतरा-कतरा जहर लगता है।”
“इश्क की तासीर गर्म तो है पर है सब्र वाली।”
“सब्र तहजीब है मोहब्बत की, तुम समझते हो बेजुबान हूं मैं।”
“मेरे पास था भी क्या एक सब्र के सिवा, वो भी आज लुटा बैठे हैं तेरे इंतजार में।”
“सब्र रख! तेरी कदर उसे वक्त बताएगा।”
“सब्र की दो सूरते हैं जो ना पसंद है उसे बर्दाश्त करो जो पसंद है उसका इंतजार करो।”
“ना पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहाँ तक है, कर ले तू सितम तेरी हसरत जहाँ तक है, वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी, हमें तो देखना है तू बेवफ़ा कहाँ तक है।”
“इंसान अगर सब्र करना और माफ करना सीख जाए तो जिंदगी आसान हो जाएगी।”
Quotes on Sabr in Hindi | Sabar Shayari | Sabr Shayari
दोस्तों इस जिंदगी में सब्र का एक अपना ही मजा है, बिना इसके जीवन उलझनों से भरी है। जीवन से लेकर मौत के सफर तक सब्र बहुत जरूरी है, जिसके पास यह सब्र की कुंजी होती है उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता और आपके इस कामयाबी के सफर में यह Sabar Shayari आपका साथ देंगे।
“आजमाते हैं लोग सब्र मेरा बार-बार करके जिक्र तेरा।”
“सब्र का इम्तिहान ही तो लाजमी इश्क है, समझ गए तो इश्क ना समझे तो बेवफाई।”
“सब्र इतना रखो कि इश्क बेहूदा ना बने, खुदा महबूब बन जाए महबूब खुदा ना बने।”
“बड़ा सब्र रखना पड़ता है कब्र तक जाने के लिए।”
“सहने वाले को अगर सब्र आ जाए तो कहने वाले की औकात दो टके की रह जाती है।”
“फिर हुआ यूँ की, सब्र की ऊँगली पकड़ के हम इतना चले के रस्ते हैरान रह गये।”
“रंग लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख, वक़्त लगता है दुआओं को असर करने में।”
“ना कोई शिकवा ना कोई गिला ना कोई मलाल रहा, संघर्ष भी मेरा बेहिसाब रहा सब्र भी मेरा कमाल रहा।”
“यूँ हमारे सब्र का इम्तिहान न लो तुम, किसी दिन चले गये तो बहुत पछताओगे।”
Sabar Shayari in Hindi | Sabar Quotes in Hindi | सब्र शायरी
प्रकृति भी कभी जल्दबाजी नहीं करती अपना कार्य समय के साथ करती हैं। जैसे सूर्य समय पर उगता है और समय पर ढलता है, दिन से रात होने में 24 घंटे लगते हैं, मौसम भी अपने समय काल से ही बदलती है, तो जब प्रकृति सब्र के साथ अपना कार्य करती हैं तो हम मनुष्य क्यों नहीं कर सकते। मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी भी Sabar Quotes in Hindi पढ़ कर इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करिए।
“कहां से लाऊं मैं इतना सब्र, थोड़े से मिल क्यूं नहीं जाते तुम।”
“उसे छीन कर मुझ से खुदा ने ज़माने में ऐसे फिर सब्र सिखाया हैं।”
“वो शख्स ज़िन्दगी में कभी हार नहीं सकता, जो सब्र करना जनता हो।”
“रोता हुआ हर एक पल मुस्कुराएगा, सब्र रख मेरी जान, तेरा भी वक़्त आयेगा।”
“लक्ष्य पाने के लिए सब्र ज़रूरी है, हर मंज़िल की रस्ते से कुछ दूरी है।”
“इंसान को सब्र रखना चाहिए क्योंकि, वक्त कमजोर हौता है इंसान नहीं।”
“सब्र से बेहतर इलाज और ख़ामोशी से बेहतर सजा और कुछ नही।”
“सब्र का दामन हाथों से छूट जाता हैं, तेरी खामोशी जब भी शोर मचाती हैं।”
“थोड़ा सब्र रखो अभी इम्तेहान जारी है, वक्त खुद कहेगा चल अब तेरी बारी है।”
“गरीब की जेब खाली होती है शायद इसलिए वो सब्र ज्यादा रख लेता है।”
Quotes on Sabr in Hindi | Sabr Quotes in Hindi | Sabr Shayari
कहते हैं कि जल्दी मिलने वाली चीज ज्यादा दिन नहीं टिकती और जो चीज ज्यादा दिन टिक जाए वह जल्दी नहीं मिलती। जैसे – मान लीजिए आप कोई पौधा लगाते हैं तो उस पौधे की सब्र के साथ सेवा और सुरक्षा करते हैं, उसमें पानी और खाद देते हैं, तब वह पौधा धीरे-धीरे एक पेड़ बनता है, उसके बाद उस में फूल पत्ती आते हैं, तब जाकर उसमें फल आता है। इन सब क्रिया में सबसे ज्यादा क्या महत्वपूर्ण है सब्र! यदि आप सब्र ना करें तो आपको फल प्राप्त नहीं होगा। इसीलिए सब्र से किया गया कार्य का फल हमेशा मीठा होता है।
“कुछ चीजें रोने से नहीं सब्र करने से मिलती है।”
“ख़ामोशी में खुद हज़ारो सवाल है, सब्र में ही छिपा हर जवाब है।”
“मेरी ज़िन्दगी में आने का तेरा शुक्रिया, देख तेरे जाने के बाद मेने सब्र करना सिख दिया।”
“सब्र कड़वा जरुर होता है, लेकिन इसका फल मीठा होता है।”
“सब्र वो आंसू हैं जो पलकों तक आकर भी, आँखों से न गिरे।”
“उस घमंडी मंज़िल को ज़रा भी खबर नहीं, उसका गुरूर टूट सकता है पर मेरा सब्र नहीं।”
“खुदा में दम नहीं था जो मिला देता मुझे उससे, वो तो सब्र था इसलिए मंज़िल से मुलाक़ात हो गई।”
“तेरे इंतज़ार में फिर थाम ली है सब्र की ऊँगली, बस डर ये है की कहीं ये ज़िन्दगी ना हाथ से फिसल जाए।”
“तू जान ले ये भी की इंतज़ार तेरा कितना किया है, की जिस तरह हम तुझे देखा करते थे चौंक कर, आज कुछ उसी तरह सब्र हमे देख रहा है।”
Final Thought About Sabar Shayari
हम आपको यही बताना चाहते हैं कि सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी की निशानी नहीं है। यह हमारी आंतरिक ताकत है जो हमें अंदर से मजबूत बनाती है। हमें जीवन में आने वाली समस्याओं से लड़ने का हौसला देती है तो आप अपनी इस अंदरूनी ताकत को मजबूत बनाएं।
सुख आपके अभिमान और दुख आपके सब्र का इम्तिहान लेती है और इसमें सफल वही व्यक्ति होता है जो इन दोनों परीक्षाओं में सफल हो। सब्र और सच्चाई ये दोनों ऐसी सवारी है जो इसमें सवार व्यक्ति को कभी गिरने नहीं देता, ना किसी के कदमों में और ना ही किसी की नजरों में, तो इन दोनों को अपनाते हुए अपने जीवन में कामयाब होने का रास्ता स्वयं बनाएं।
दोस्तो, आशा करते है कि हमारे द्वारा दिये गए Sabar Shayari in Hindi आप सभी को खूब पसंद आये होंगे। यहाँ पर दिए गए सभी सब्र पर शायरी हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुन कर लाये है।
आपलोगों को हमारा ये Sabr Shayari कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- [90+ Latest] Bharosa Shayari – भरोसा शायरी | Vishwas Shayari
- [UNIQUE] Broken Heart Shayari In Hindi – टूटे दिल की शायरी
- [120+ Latest] Waqt Shayari – वक़्त पर शायरी
- [110+ NEW] Intezaar Shayari – इंतज़ार शायरी
- [101+ Latest] Matlabi Shayari – मतलबी शायरी | Matlabi Log Shayari
- [120+ BEST] Trust Quotes In Hindi – विश्वास पर अनमोल विचार
- [120+ Latest] Ishq Shayari In Hindi – इश्क शायरी
- [UNIQUE] Truth Of Life Quotes In Hindi – ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी