जीवन में सबको एक बार प्यार जरूर होता है। किसी का प्यार सच्चा तो किसी का झूठा होता है। जिसे अपना प्यार मिल जाए वह दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान होता है। पर वो जिन्हें अपना प्यार ना मिले या जिसे प्यार में धोखा मिल जाए ऐसे में व्यक्ति अपने आप को बहुत ही अकेला महसूस करता है। उस गम की घड़ी में ऐसा लगता है कि मानो हमारे जीवन में बस उदासी ही उदासी है और ऐसा कोई नहीं है जिसे हम अपने मन की बात बता सके। उस वक्त हमारे द्वारा यह पोस्ट की गई Sad Shayari आपका सहारा बनेंगे, जिसे पढ़कर आपको अपने आप में अच्छा महसूस होगा और इस Sad Love Shayari को भेजकर आप अपने उदासी भरी बातों को जिसे चाहे उसे बता सकते हैं।
जब आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं उसके लिए अपना सब कुछ त्याग देते हैं। आप अपने प्यार पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं फिर भी आपका प्यार आपको धोखा दे जाए या किसी वजह से आपको छोड़कर चला जाए तो वह सच्चा प्यार कभी नहीं हो सकता क्योंकि सच्चे प्यार में कोई शर्त या मज़बूरी नही होती यह निःस्वार्थ भाव से होता है। Sad Shayari Hindi के द्वारा आप अपने पार्टनर या गर्लफ्रेंड को अपने टूटे दिल का हाल बता सकते हैं ताकि उन्हें भी आपके गम का एहसास हो की उनके जाने से आपके जीवन में कितनी उदासी छा गई है।
Sad Shayari | Sad Shayari Image
“वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई, न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई, अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ, कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।”
“होले होले कोई याद आया करता है, कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है, उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।”
“हकीकत जान लो जुदा होने से पहले, मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले, ये सोच लेना भुलाने से पहले, बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले।”
“मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं, जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं, जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले, मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।”
“दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता, रोता है दिल जब वो पास नहीं होता, बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।”
“हँसी ने लबों पे थिरकना छोड़ दिया है, ख्वाबों ने पलकों पे आना छोड़ दिया है, नही आती अब तो हिचकियाँ भी, शायद आप ने भी याद करना छोड़ दिया है।”
“दर्द ही सही मेरे इश्क़ का इनाम तो आया, खाली ही सही होठों तक जाम तो आया, मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने, यूँ ही सही चलो उसके लबों पर मेरा नाम तो आया।”
“दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे।”
Shayari Sad | Sad Shayari In Hindi
प्यार एक पवित्र बंधन है जब भी आप किसी से सच्चा प्यार करे तो उसे पाने की पूरी कोशिश करें। हाँ ये बात सत्य है की सच्चे प्यार को मुक्कमल बनाने में बहुत सी परेशानिया आती है लेकिन आपको उदास होने की बजाय यह सोचना चाहिए कि यदि हमारे जीवन में परेशानी आई है तो इसके पीछे कुछ अच्छा ही होगा क्योंकि कहते हैं ना कि भगवान जो करते हैं अच्छे के लिए ही करते हैं। इसीलिये इन छोटे-छोटे परेशानियों से ना घबरायें और अपने प्यार को पाने के लिए हर सम्भव कोशिश करें।
“ज़िन्दगी है नादान इसलिए चुप हूँ, दर्द ही दर्द है सुबह-शाम इसलिए चुप हूँ, कह दु ज़माने से दास्तान अपनी, उसमे आया तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।”
“मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं, मौसम की तरह लोग बदल जाते हैं, हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों, ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।”
“एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे, जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे, वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा, हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।”
“काश वो समझते इस दिल की तड़प को तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता, यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।”
“इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है, तुम बिछड गए हम बिख़र गए, तुम मिले नहीं और हम किसी और के हुए नही।”
“अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।”
“अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है, अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है, हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर, लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।”
“मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था, एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था, एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।”
Sad Shayri | Hindi Sad Shayari
जब आप किसी से बहुत प्यार करते हैं लेकिन आप अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते, अपनी आंखों के सामने उसे किसी और का होते हुये देखते है। उस परिस्थिति में आप अपने होठों से कुछ बयां नहीं कर पाते लेकिन लिखकर कर अपने हाले दिल का इजहार कर सकते है तब यह Sad Shayari आपके लिए बहुत उपयोगी होगी। जिसके द्वारा आप अपने दिल की बात बता सकते हैं और उन्हें यह एहसास दिला सकते हैं कि वो आपके लिए कितने खास हैं। यह Sad Shayari Hindi हमारे जीवन के हर पल से जुड़े हुए हैं जो हमारे गम की घड़ी में हमारा साथ देते हैं।
“चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे, हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है, अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में, लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।”
“वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही, मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही, किसी की खुशियों के खातिर चुप है, पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।”
“मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही, ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही, जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है, मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।”
“दर्द को दर्द अब होने लगा है, दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है, अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा, क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।”
“उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे, कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे, मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो, कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे।”
“हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है, सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है, आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है।”
“प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते, हम आपसे खफा हो नहीं सकते, आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ, मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते।”
“महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है, कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है, तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है, विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचसब चीज़ है।”
Sad Shayari Hindi | Very Sad Shayari
एक समय ऐसा आता जब व्यक्ति अपने जीवन से नहीं हारता लेकिन अपने प्यार से हार मान लेता है। अगर उसे प्यार में धोखा या गम मिले तो वो पूरी तरह टूट कर बिखर जाता है। एक समझदार व्यक्ति वही होता है जो दुख के समय में भी अपना हिम्मत ना हारे और कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखें। उस दुख का डटकर सामना करें और जीवन में आगे बढ़ते रहे क्योंकि विफलता ही सफलता की चाबी होती है। यह Sad Shayari Status आपको दुख से बाहर निकाल कर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है।
“हर पल यही सोचता रहा, के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में, उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा, के आज तक नहीं संभल पाए।”
“तोड़ना होता तो रिश्ता हम ना बनाते, उम्मीद ना होती तो हम सपने ना सजाते, एतेबार है हमें आपके प्यार पे भरोसा ना होता तोह प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते।”
“ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना, मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना, तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।”
“कोई अच्छा लगे तो उनसे प्यार मत करना, उनके लिए अपनी नींदे बेकार मत करना, दो दिन तो आएँगे खुशी से मिलने, तीसरे दिन कहेंगे इंतज़ार मत करना।”
“गुजर रही है जिन्दगी बड़े ही नाजुक दौर से, मिलती नहीं तसल्ली, तेरे सिवा किसी और से, मोहब्बत ऐसी थी कि उनको बता न सके, चोट दिल पे थी इसलिए दिखा न सके, हम चाहते तो नही थे उनसे दूर होना, मगर दूरी इतनी थी उसे हम मिटा न सके।”
“तेरा यूँ मेरे सपनो में आना ये तेरा कसूर था और तुझ से दिल लगाना ये मेरा कसूर था, कोई आया था पल दो पल को जिंदगी में और अपना समझ लेना वो मेरा कसूर था।”
“हम तो ख्वाबो की दुनिया में बस खोते गये, होश तो था फिर भी मदहोश होते गये, उस अजनबी चेहरे में क्या जादू था, न जाने क्यों हम उसके होते गये।”
“एसे ही नम हो चली हैं मेरी आँखें, तुम तो बिल्कुल भी गुनहगार नहीं, मगरूर नहीं हूँ बस दूर हो गई हूँ मैं उन लोगों से जिन्हें मेरी कदर नहीं है।”
Sad Love Shayari | Hindi Shayari Sad | Sad Shayari Status
कभी-कभी आप ने यह महसूस किया होगा कि जब आप अंदर से बहुत दुखी होते हैं तब आपका किसी से बात करने का मन नहीं करता। आप अपनी तकलीफ को जुबान द्वारा बयां नहीं कर पाते। आप अपने गम में इतने टूटे हुए होते हैं कि आप हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं कि उस दुख और तकलीफ को कैसे दूसरों से बता पाए। तब आप अपनी बात को लिखकर बता सकते हैं क्योंकि जो व्यक्ति दुख में होता है तो वह दिल की गहराई से लिखता है। वह अपनी भावनाओं को लिखकर व्यक्त करता है और यह Sad Love Shayari ऐसे ही हैं जो आपकी जिंदगी से जुड़े हुए हैं। इसे भेज कर आप अपनी भावनाओं को लिखित रूप में जिसे चाहे उसे बता सकते हैं।
“कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर, वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर, हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां, अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।”
“खोया इतना कुछ कि फिर पाना न आया, प्यार कर तो लिया पर जताना न आया, आ गए तुम इस दिल में पहली ही नज़र में, बस हमें आपके दिल में समाना ना आया।”
“कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती, जो रात हमने गुजारी तड़प कर, वो रात तुमने भी गुजारी होती।”
“महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया, तन्हाई में रोना एक राज बन गया, दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।”
“एक उम्र भर की जुदाई मेरे नसीब में करके, वो तो चला गया बातें अजीब करके, तर्ज ए वफा को उसकी क्या नाम दूं, खुद तो दूर चला गया मुझे करीब करके।”
“तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे, खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे, अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो, तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।”
“ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है, क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।”
“हमने मुहब्बत के नशे में आकर उसे खुदा बना डाला, होश तब आया जब उसने कहा खुदा किसी एक का नही होता।”
Final Thought
जब आप किसी से प्यार करें और आपको प्यार में बेवफाई मिले तो यह आपकी कमी नहीं, यह उसकी कमी है जिसने आपको प्यार में धोखा दिया है। आप उसके पीछे अपना जीवन मत खराब करिए और अपने आने वाले कल को अंधेरे में मत डालिए क्योंकि जीवन बहुत अनमोल है। प्यार के अलावा भी जीवन में बहुत कुछ है इसलिए जीवन में फिर से एक नई शुरुआत करिए।
आप अपना मन अपने कार्यों में लगाइए जिससे जीवन में आपको सफलता मिले और आप एक कामयाब इंसान बन सके। जब आप जीवन में कामयाबी की मंजिल को छू लेंगे तब दुनिया आपके पीछे खुद-ब-खुद आएगी। जब भी आपका मन थोड़ा सा भी विचलित या उदास हो तब यह Sad Love Shayari को पढ़कर आप अपने मन को संतुष्ट कर सकते हैं। अपने जीवन में हमेशा आगे बढ़ते रहिए क्योंकि किसी के जाने से जीवन समाप्त नहीं होता है। हो सकता है भगवान आपके जीवन में उसे भी ज्यादा प्यार करने वाला इंसान भेज दे, जो आपको दिल से बहुत प्यार करें और आपके जीवन में आने वाली हर गम को खुशियों में बदल दे।
आपलोगों को हमारा ये Article (Sad Shayari In Hindi) कैसा लगा जरुर Comment कर के हमें बताइयेगा और कृपया आप अपने Facebook, WhatsApp और Other Social Media Platforms पर शेयर करना ना भूले।
इन्हे भी पढ़ें:-
- 100+ Best Love Quotes In Hindi | जहाँ प्रेम है वहां जीवन हैं…!
- Best Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिंदी में 2020
- Best Love Shayari For Wife In Hindi 2020 | लव शायरी हिन्दी में पति और पत्नी के लिये…!
- 100+ Best Life Quotes In Hindi | Life Changing Quotes – जिन्दगी जीने का तरीका
- 100+ Best Motivational Quotes In Hindi With Pictures | मोटिवेशनल कोट्स 2020